'मेरे हसबैंड की बीवी' का बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष, कुल कलेक्शन 4.45 करोड़ रुपये

'मेरे हसबैंड की बीवी' का बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष, कुल कलेक्शन 4.45 करोड़ रुपये

अर्जुन कपूर काफी समय से अपनी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' को लेकर सुर्खियों में थे। यह फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। निर्माताओं को इससे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन से ही इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। फिल्म को सिनेमाघरों में इसे ज्यादा दर्शक नहीं मिल रहे हैं। अब 'मेरे हसबैंड की बीवी' के तीसरे दिन की कमाई सामने आ गयी है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन 1.65 करोड़ रुपये कमाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का अनुमानित बजट 60 करोड़ रुपये है, ऐसे में इसे हिट होने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा।

'मेरे हसबैंड की बीवी' में अर्जुन कपूर के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है, जबकि इसके निर्माता वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी हैं। इस फिल्म के जरिए लोकप्रिय कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने फिल्म में अर्जुन कपूर के दोस्त का किरदार निभाया है। 'मेरे हसबैंड की बीवी' को बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की 'छावा' से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की
भाेपाल । आज 3 मई, शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि है। भारतीय जनता पार्टी को...
आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने कलमकारों को दी बधाई
एसटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करों पर किया बड़ा प्रहार
आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल ग्वालियर प्रवास पर
डेटा मसले पर ट्रंप प्रशासन जिला अदालत के आदेश के खिलाफ पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
आज उप मुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्‍ल जबलपुर प्रवास पर
आज विदिशा जिले को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह  देंगे विकास कार्यों की सौगात