'जवान' के बाद एटली की नई फिल्म 'वीडी 18' का ऐलान, मुहूर्त का वीडियो सामने आया
एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, सुनील ग्रोवर, संजय दत्त जैसी मजबूत स्टार कास्ट के साथ दर्शकों ने सचमुच फिल्म ‘जवान’ को सिर पर उठा लिया था। अब इस बड़ी सफलता के बाद एटली की नई फिल्म की घोषणा हो गई है। हाल ही में इस फिल्म का मुहूर्त समारोह रखा गया, जिसका वीडियो सामने आया है पिछले कई महीनों से एटली की आने वाली फिल्म की चर्चा हो रही थी। आखिरकार मेकर्स ने इस फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का नाम ‘वीडी 18’ है। इस फिल्म में एक्टर वरुण धवन के साथ साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी। आज मकर संक्रांति के मौके पर मेकर्स ने इस फिल्म के मुहूर्त पूजा का वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में एटली, फिल्म के निर्माता और कलाकार मुहूर्त पूजा के लिए मौजूद नजर आ रहे हैं। मुहूर्त पूजा में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी सभी ट्रेडिशनल लुक में आए।‘वीडी 18’ की शूटिंग से पहले पूरी टीम ने भगवान का आशीर्वाद लिया। एटली इस फिल्म के डायरेक्टर नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर हैं। वह ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी के साथ ‘वीडी 18’ का निर्माण कर रहे हैं। तमिल निर्देशक कालिस निर्देशन की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस फिल्म के जरिए कीर्ति पहली बार हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं। इसके अलावा वामिका भी इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं।
टिप्पणियां