डीएम एवं एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्याये

डीएम एवं एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्याये

ब्रजेश त्रिपाठी

प्रतापगढ़।,जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली नगर में पहुॅचकर दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिये। थाना समाधान दिवस में कुल 05 शिकायतें राजस्व विभाग की प्राप्त हुई जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राजस्व सम्बन्धित प्रकरणों को पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के सम्बन्धित शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करायें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते अन्यथा की स्थिति मे सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपालों से उनके बस्तों की जानकारी ली तो अधिकतर लेखपाल अपने बस्तों को मौके पर नही लेकर आये थे जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये लेखपालों को कड़ी फटकार लगायी और निर्देशित किया कि तत्काल बस्तों को लेकर आये। जिलाधिकारी ने संग्रामपुर की लेखपाल उषा मौर्या के बस्ते का अवलोकन कर उसमें आवश्यक रजिस्टरों को देखा तथा मौके पर नक्शे में पैमाइस कैसे की जाती है उसकी जानकारी ली तो लेखपाल द्वारा नक्शे में पैमाइश कर दिखाया गया।


जिलाधिकारी ने लेखपालों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किये गये है उसे खाली कराया जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के दौरान जो शिकायतों प्राप्त होती है उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराया जाये ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो फरियादी भी अपनी समस्या लेकर आये उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस थाने में आये हुये फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें, उनकी शिकायतों को सावधानीपूर्वक सुने तथा जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का निस्तारण करायें। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी व राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते सुहावना रहेगा मौसम, जुलाई मध्य तक अच्छी बारिश का पूर्वानुमान दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते सुहावना रहेगा मौसम, जुलाई मध्य तक अच्छी बारिश का पूर्वानुमान
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह मौसम का मिजाज सुहावना बना रहेगा। राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में अगले सात...
गोरखपुर में धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए दो करोड़ 67 लाख स्वीकृत
रोजगार उपलब्ध कराने हेतु किया जाएगा शिविर का आयोजन
डीएम ने किया वृक्षारोपण कार्य स्थल का आकस्मिक निरीक्षण
अवसर केवल शहर तक नहीं, बल्कि गांवों के बच्चे भी हैं विकास के केंद्र : राज्‍यपाल
टीबी अब पूर्णतया ठीक होने वाली बीमारी है, इससे घबराने की जरूरत नही - राहुल श्रीवास्तव
कृषक गन्ना की फसल पर दे ध्यान,तापमान ज्यादा है करें सिंचाई