
श्रावस्ती । लखनऊ (Shravasti Police) में होटल में भीषण अग्निकांड के बाद श्रावस्ती पुलिस (Shravasti Police) व फायर विभाग ने संयुक्त रुप से चेंकिंग अभियान चलाया। ताकि किसी भी आकस्मिक दुर्घटना होने पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए क्षति होने से रोका जा सके टीम में शामिल अफसरों ने संसाधनों की जांच पड़ताल की।
टीम ने श्रावस्ती शहर में होटल व रेस्टारेंट में चेकिंग की। इस दौरान लोटस होटल,होटल हैट प्लेटिनम, कटरा श्रावस्ती,श्रावस्ती रेजीडेंसी, कटरा श्रावस्ती,राही टूरिस्ट बंगलो UPSTDC,आशीर्वाद गेस्ट हाउस कटरा श्रावस्ती,सिटी हॉस्पिटल, सेमरी चौराहा,पवन हॉस्पिटल, इकौना,आर के हॉस्पिटल इकौना यश हॉस्पिटल इकौना की गहनता से चेकिंग की गई।
लखनऊ में होटल में आग लगने से 4 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इसके बाद जिले में होटल व रेस्टोरेंट में चैकिंग अभियान के आदेश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य के आदेश पर जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया गया। होटलों व अस्पतालों का अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया अग्निशमन अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी को आग से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
अग्निशमन अधिकारी के द्वारा फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। अकार्यशील अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल कार्यशील कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए। शेष अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं को मानकों के अनुसार स्थापित कराये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया है।