उतार-चढ़ाव के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख

उतार-चढ़ाव के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख

नई दिल्ली। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में ही जबरदस्त उतार-चढ़ाव होता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली मजबूती के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलने के बाद से ही तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से बाजार की चाल भी लगातार ऊपर-नीचे होती रही। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 2.75 प्रतिशत से लेकर 1.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, सिप्ला, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, अपोलो हॉस्पिटल और ओएनजीसी के शेयर 3.53 प्रतिशत से लेकर 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,964 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,451 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 513 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 8 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे बीएसई का सेंसेक्स आज 61.13 अंक की मजबूती के साथ 66,084.37 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव होता नजर आया। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 66,235.24 अंक के स्तर तक पहुंचा, वहीं बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक ने 66,062.71 अंक के स्तर तक गोता भी लगाया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 93.74 अंक की तेजी के साथ 66,116.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 16.60 अंक की बढ़त के साथ 19,828.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 19,875.15 अंक के स्तर तक पहुंचा, वहीं बिकवाली के दबाव में ये लाल निशान में 19,811.65 अंक के स्तर तक लुढ़क भी गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 26.80 अंक की मजबूती के साथ 19,838.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 17.07 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 66,006.17 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 28.80 अंक यानी 0.15 प्रतिशत गिर कर 19,783.05 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 92.47 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 66,023.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 28.45 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की छलांग लगा कर 19,811.85 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक घाना यात्रा के दौरान भारत और घाना के द्विपक्षीय संबंधों को 'व्यापक साझेदारी'...
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज ‘महिला मॉक पार्लियामेंट’ का आयोजन
आज भोपाल में भारत-जर्मनी सहयोग से सतत विकास लक्ष्य स्थानीयकरण पर नीति आयोग की वर्कशॉप 
आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला
 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत