भाजपा उत्तराखंड की जनता पर थोप रही महंगाई:राजेन्द्र चौधरी

कल देहरादून विशाल धरना प्रदर्शन में महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में रुड़की से भारी संख्या में भाग लेंगे कांग्रेसी

भाजपा उत्तराखंड की जनता पर थोप रही महंगाई:राजेन्द्र चौधरी

रुड़की (देशराज पाल)। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कल देहरादून में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में एवं यशपाल आर्य के मार्गदर्शन में कांग्रेस एक विशाल धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करने जा रही है जिसमें रुड़की महानगर की ओर से सैकड़ो कांग्रेस जन भाग लेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार मोदी जी के खिलाफ है। मोदी जी कह रहे 1 रूपये 10 पैसे प्रति यूनिट बिजली लेकिन प्रदेश सरकार 7 रुपए 80 पैसे प्रति यूनिट बिजली दे रही है इतना ही नहीं इस पर भी और 30 परसेंट का प्रस्ताव प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया है जो की साफ-साफ नजर आता है कि प्रदेश सरकार मोदी जी के खिलाफ तो है ही जन भावना के खिलाफ भी है।
शहर के एक होटल प्रेस वार्ता के दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने देश व प्रदेश के राजनीतिक हालातों को लेकर कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखा। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सरकार महंगाई बढ़ाने में अपना निरंतर सहयोग अदा कर रही है। अब 30 परसेंट बिजली दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव कर प्रदेश सरकार चारों तरफ से महंगाई की मार करने जा रही है। पिछले साल भी एक साल में तीन-तीन बार बिजली दरें बढ़ाई जा चुकी है। जनता पर टैक्स का भार बढ़ाया जा रहा है। वही लोकसभा में देश की सुरक्षा के लिए सवाल पूछने पर विपक्ष के सांसदों को निलंबित किया जा रहा है और उन सांसदों को भी निलंबित किया गया जो सदन में मौजूद ही नहीं थे। भाजपा एक और जाति जनगणना के खिलाफ है। जातिवाद के खिलाफ है तो दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति की जाति के आधार पर जाति के अपमान की बात कर रही है जो की निंदनीय है। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि किसान और जाट का सम्मान तब कहां था जब इस देश की बेटियां जंतर मंतर पर धरने पर बैठी थी। प्रेस वार्ता में उनके साथ रुड़की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीरज सैनी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

देशव्यापी बैंक हड़ताल आज, बैंकिंग, बीमा, डाक समेत कई क्षेत्रों पर असर संभव देशव्यापी बैंक हड़ताल आज, बैंकिंग, बीमा, डाक समेत कई क्षेत्रों पर असर संभव
जयपुर। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर में बुधवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। राजस्थान में करीब 11...
स्कूल बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल
भारत बंद के दौरान बवाल : पुतला फूंकने के दौरान लगी दुकान में आग
बंगाल में बवाल : डोमजुड़ और आसनसोल में तनाव, कई जिलों में गिरफ्तारियां
बंगाल में बारिश से बेहाल जनजीवन, बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं
जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार
तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे