पिकप के ठोकर से बाइक सवार घायल
By Bihar
On
पशु के दाना लेकर जा रही पिकप ने कोइनी बाजार में बाइक सवार को मारी ठोकर बाइक सवार हुआ घायल । बताते चले कि बुधबार की शाम मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी बाजार के सड़क के किनारे कोइनी गांव के अनान मिया बाइक खड़ा कर खड़े थे ।इसी बीच पशु की दाना लेकर जा रही अनियंत्रित पिकप ने ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया वही ठेला पर फल बेच रहे अलगू साह का ठेला भी पिकप के ठोकर से क्षति ग्रस्त हो गया तथा फल करीब 10 हजार का रुपया का नुकसान हो गया तथा फल बिक्रेता अलगू साह बाल बच गए और ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया दर्शकों के अनुसार जिस तरह से पिकप ने भरी बाजार में अनियंत्रित होकर ठोकर मारा जिससे बड़ी हादसा होते होते बच गई ।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 14:31:19
शिमला। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बुधवार सुबह से बादल छाए हैं। हालांकि बीती रात कुछ जगह हल्की से...
टिप्पणियां