वार्ष्णेय पहल ने कालीदह मोक्षधाम में महिला स्नानघर एवं शोचालय का लोकार्पण किया

वार्ष्णेय हमेशा से ही जनकल्याण के करती आयी है: मुक्ता राजा विधायक 

वार्ष्णेय पहल ने कालीदह मोक्षधाम में महिला स्नानघर एवं शोचालय का लोकार्पण किया

अलीगढ । समाज की अग्रणी संस्था वार्ष्णेय पहल संस्था(रजि0) ष्एक पहल समाज से,समाज के लिए द्वारा महेंद्रनगर स्थित कालीदह मोक्षधाम में महिला स्नानघर एवं शोचालय का लोकार्पण किया गया। वर्तमान में इस क्षेत्र मे दाह-संस्कार उपरांत होने वाले बलकटा एवं नहान के लिये कोई स्थान नहीं थाद्य इस समस्या को देखते हुये वार्ष्णेय पहल संस्था (रजि0) द्वारा यहाँ महिला स्नानघर एवं शौचालय का इस निर्माण इस वर्ष किया गया है। जिसका लोकार्पण आज दिनांक 19-नवम्बर-2023, दिन रविवार को शहर विधायिका मुक्ता राजाजी, समाजसेवी राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप, अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्य्क्ष इंद्र कुमार गुप्ता, प्रोफेसर पीसी गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष गौरव पीतल, सतीश गुप्ता,ब्रजेश कंटक, भाजपा पूर्व महानगर उपाध्यक्ष राजेश सरकोडा ने संयुक्त रूप से किया। संस्था के कार्य0 अध्यक्ष घनेद्र गुप्ता ने बताया कि इस स्नानघर का निर्माण फरवरी-मार्च माह में शुरू हुआ था, जिसका कार्य गत माह पूर्ण कर लिया गया। जिसमें तीन महिला-पुरुष स्नांघर एवं एक शौचालय का निर्माण संस्था द्वारा करवाया गया हैद्य संस्था महामंत्री अमित गुप्ता किताब ने बताया कि इस स्नानघर के निर्माण से इस क्षेत्र के निवासियों को दाह-संस्कार के बाद होने वाली परिशानियों से निजात मिलेगी और उन्हे दूर क्षेत्र में नहीं जाना होगा। कोषाध्यक्ष एवं आई.टी. प्रभारी हिमांशु वार्ष्णेय ”केनरा बैंक” ने बताया कि इसका निर्माण नगर-निगम के दिशानिर्देशानुसार एवं संस्था सदस्यों के आपसी सहयोग से ही किया गया है। इसके मुख्य संयोजक मुख्य सयोंजक जीतू वार्ष्णेय एवं कान्हा वार्ष्णेय रहे।
     इस दौरान राहुल गुप्ता स्क्रेप, अमित सर्राफ, जतिन वार्ष्णेय सी ए, विकास वार्ष्णेय दिनेश, दीपेश वार्ष्णेय, सौरव वार्ष्णेय मेडिसन, दीपू दीपलाइन, तनुराग वार्ष्णेय, एड0 पंकज वार्ष्णेय, कुश गुप्ता, अभिषेक बजाज, कन्हैया लाल गुप्ता, शुभम कम्बल, पार्षद पवन गुप्ता, पूर्व पार्षद नरेंद्र वार्ष्णेय, अलका गुप्ता, नितिन वार्ष्णेय, आमोद कुमार, शेखर वार्ष्णेय, यतेंद्र एड0, लव वार्ष्णेय, श्याम वानी, चिरंजीव वार्ष्णेय, विवेक पलक, मनोज गुप्ता, एड0 आकाशदीप, शिव कुमार वार्ष्णेय, प्रशांत रेसीडेंसी, योगेश वार्ष्णेय, अभिषेक विजय वंश, मुकेश वार्ष्णेय के साथ-साथ शहर एवं समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

WhatsApp Image 2023-11-20 at 8.15.33 PM

Tags:

About The Author

Latest News

अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा
खूंटी। भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा जिला पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का...
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर में बुजुर्ग मतदाताओं से की मुलाकात, किया सम्मानित
दो दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे मुख्यमंत्री
योजनाएं धरातल पर उतरें, इसी प्रतिबद्धता के साथ सरकार कर रही काम : मुख्यमंत्री
अगड़ा राज्य बनेगा झारखंड: हेमंत सोरेन
 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार रुपये की लागत वाली 1255 योजनाओं का दिया तोहफा
हर हाल में रोका जाए बच्चों का शोषण, तस्करी और असुरक्षित माइग्रेशन: राज्यपाल