जिले को जल्द मिलेगा जवाहर पार्क में 01 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन इंक्यूवेशन सेंटर
अलीगढ़। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बुधवार को जवाहर पार्क में उद्याान विभाग द्वारा बनाए जा रहे इंक्यूवेशन सेंटर का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखा। डीएम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार स्वरोजगार स्थापना के प्रति संवेदनशील है। सरकार की मंशा स्पष्ट है कि लोगों को अधिक से अधिक संख्या में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाए और वह शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापना करते हुए अपने साथ ही अन्य लोगों को रोजगार देने वाले बन सकें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था आरईडी को निर्देशित किया कि जनहित की इस परियोजना को गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मौके पर पाया गया कि दीवारें खड़ी हो गयी हैं, फैब्रीकेशन एवं प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है। डीएम ने सड़क से गेट तक सम्पर्क मार्ग बनाये जाने के निर्देश देते हुए डीएचओ को निर्देशित किया कि यह आपके विभाग का कार्य है इसलिए इसकी सतत्् मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी डा0 धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अन्तर्गत 650 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 01 करोड़ रूपये की धनराशि से इंक्यूवेशन सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इस सेंटर का निर्माण पूरा होने से यहां फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही फूड प्रोसेसिंग प्रोडक्ट भी तैयार किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले का यह अत्याधुनिक प्रशिक्षण केन्द्र होगा जहां नई टैक्नोलॉजी और कुशल प्रशिक्षकों द्वारा एक बार में ही 100 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जा सकेगा।