बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का जलवा बरकरार, 16वें दिन हुई 13 करोड़ की कमाई
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरे हफ्ते भी इस फिल्म का दबदबा देखने को मिल रहा है। अब फिल्म तीसरे हफ्ते में धमाकेदार डेब्यू करने जा रही है। इस हफ्ते फिल्म की कमाई थोड़ी कम हो गई है। अब इस फिल्म की 16वें दिन की कमाई सामने आ गई है। 16वें दिन फिल्म ने 13 करोड़ की कमाई कर ली है। सैकनिलक की रिपोर्ट के अनुसार 16 वें दिन ‘एनिमल’ ने भारत में सभी भाषाओं में 13 करोड़ रुपये की कमाई की। जिसके बाद भारत में एनिमल की कमाई 500 करोड़ पहुंच गई। इस तरह यह फिल्म दुनिया भर में 800 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई है। करीब 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महज 2 हफ्ते में ही 800 करोड़ क्लब में पहुंच गई है। ‘एनिमल’ फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर अहम भूमिका में हैं। पिता-पुत्र के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी में हिंसा के कई दृश्य हैं, जो फिलहाल विवाद पैदा कर रहा है। फिल्म को इसके इंटिमेट सीन्स और विवादित सीन्स के लिए काफी आलोचना भी मिल रही है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म गदर-2 और दंगा ऑल टाइम हिट फिल्मों का रिकॉर्ड भी टूट गया है।