ट्रंप ने जेडी वेंस को बनाया उप राष्ट्रपति उम्मीदवार

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव :मेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लंबे समय के बाद आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने उप राष्ट्रपति उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है। ट्रंप ने सोमवार को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में पर्याप्त संख्या में डेलीगेट के वोट भी हासिल कर लिए हैं और आधिकारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बन गए हैं। 

कौन हैं जेडी वेंस?
जेडी वेंस अमेरिका के ओहायो राज्य के सीनेटर हैं। 39 साल के जेडी वेंस साल 2016 में पने संस्मरण ‘हिलबिली एलेजी’ के पब्लिश होने के बाद चर्चा में आए थे। उन्हें 2022 में सीनेट में चुना गया था। आपको बता दें कि वेंस, 2016 में ट्रम्प के कट्टर आलोचक थे। हालांकि, अब वह ट्रंप के सबसे बड़े समर्थकों में से एक हैं। वेंस की पत्नि भारतीय मूल की हैं। उषा चिलुकुरी वेंस अपनी उत्पत्ति आंध्र प्रदेश से बताती हैं।

क्या बोले ट्रंप?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घोषणा करते हुए कहा कि लंबे विचार-विमर्श और चिंतन के बाद मैंने निर्णय लिया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस हैं। जे.डी. की पुस्तक 'हिलबिली एलेजी' बेस्टसेलर रही है और उसपर मूवी बन चुकी है। जेडी का प्रौद्योगिकी और वित्त में एक बहुत ही सफल व्यवसायिक कैरियर रहा है।

सेना में भी रहे वेंस
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि जेडी वेंस ने मरीन कॉर्प्स में हमारे देश अमेरिका की सेवा की है। दो साल में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। अबइस अभियान के दौरान वे अमेरिकी श्रमिकों और किसानों पर विशेष ध्यान केंद्रित करेंगे जिनके लिए उन्होंने इतनी शानदार लड़ाई लड़ी।

Tags: tramp

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 भारी बारिश का अलर्ट, अब तक 85 मौतें... भारी बारिश का अलर्ट, अब तक 85 मौतें...
शिमला। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बुधवार सुबह से बादल छाए हैं। हालांकि बीती रात कुछ जगह हल्की से...
कई जिलों में कोर्ट परिसरों को उड़ाने की धमकी से हड़कंप....
पिकअप वैन पर गिरा बिजली का तार, छह से अधिक घायल
 थार ने बरपाया कहर, कई वाहनाें काे मारी टक्कर, ई-रिक्शा चालक की माैत, 2 घायल
धान राेपने जा रहे मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 28 घायल, 10 की हालत गंभीर
‘बैटल ऑफ गलवान’ में शहीद कर्नल संतोष बाबू के रोल में नजर आएंगे सलमान खान
आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट गिरफ्तार, 77 लाख की धोखाधड़ी का आरोप