होटल राज में लगी भीषण आग

 शीशा तोड़कर अंदर घुसे दमकलकर्मी

होटल राज में लगी भीषण आग

  • 32 लोगों को किया गया रेस्क्यू
लखनऊ। बर्लिंगटन चौराहे के पास स्थित राज होटल में आग लग गई। होटल के भीतर करीब 32 लोग फंस गए। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने सभी को सुरक्षित निकाला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सोमवार की देर रात फायर स्टेशन हजरतगंज के कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई की होटल राज विधानसभा मार्ग नियर बर्लिंगटन चौराहा में आग लग गई है। जिसमें काफी लोग फंसे हुए हैं।
 
इस सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज के नेतृत्व में फायर स्टेशन हजरतगंज से दो फायर टेंडर मय यूनिट के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि उपरोक्त होटल में धुआं भरा हुआ था तथा कुछ लोग बालकनी व छज्जे से बचाओ बचाओ की आवाज लगा रहे हैं। तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में दोनों मोटर फायर इंजन से लैडर उतारकर एक लैडर भवन के प्रथम तल की बालकनी में तथा दूसरा लैडर द्वितीय तल की बालकनी में लगाया गया और लैडर के माध्यम  से होटल भवन के छज्जे पर एवं भवन के अंदर फंसे लोगों को एक-एक करके उतरना प्रारंभ किया। दो फायरमैन को ब्रीदिंग अपरेटस सेट पहनकर जीने के सहारे होटल भवन के ऊपरी तलों पर भेजा गया तथा एक यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर भवन के बेसमेंट में लगी आग को बुझाना प्रारंभ किया गया। अल्प समय में ही भवन में फंसे 32 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
 
मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं अग्निशमन अधिकारी द्वारा एक यूनिट को अपने साथ लेकर भवन के सभी तलों पर जाकर सर्च किया गया तो कोई भी व्यक्ति कमरे के अंदर नहीं पाएगा कठिन परिश्रम के बाद रेस्क्यू एवं अग्निशमन कार्य पूर्ण हुआ कोई जनहानि नहीं हुई।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां