मतदान केंद्रों का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

ओआरएस, इलेक्ट्राल, सरबत की व्यवस्था कराने के लिए दिए निर्देश

मतदान केंद्रों का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मंडलायुक्त सहित नगर आयुक्त समस्त मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं को लेकर लगातार निरिक्षण करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मंडलायुक्त ने बेसिक विद्यालय औरंगाबाद जोन-1 नगर क्षेत्र, मैरी गार्डिनेर्स एकेडमी और महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय के मतदेय स्थल के बूथों का निरीक्षण किया।  

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने शुक्रवार को  मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदेय स्थलों पर सामान्य सूचनाओं के अंकन, विद्युत कनेक्शन, उचित क्षमता की लाईट व पंखे, प्रसाधन, पेयजल, हैण्डपम्प की क्रियाशीलता, रैम्प, साफ-सफाई, नेटवर्क की उपलब्धता, मतदान केन्द्रों पर सामान्य सूचनाओं एवं टोल फ्री नम्बर 1950 का अंकन, ईपिक वितरण इत्यादि का सत्यापन करते हुए संबंधित को निर्देश दिये। साथ ही मतदान वाले दिन वृद्ध जनों के बैठने के लिये निश्चित अंतराल में बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।

इसके बाद मंडलायुक्त ने स्मृति उपवन पहुंचकर पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उपस्थित संबंधित अधिकारीयो को निर्देश दिया कि शीतल पेयजल, कूलर, शेड की अच्छी व्यवस्था, लाउडस्पीकर, बिजली आदि विभिन्न व्यवस्था चाक-चैबंद रहनी चाहिए। ओआरएस, इलेक्ट्राल, सरबत की व्यवस्था भी करा लिया जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान वाले दिन पोलिंग पार्टियों की रवानगी समय से की जाए।

वहीं रमाबाई मैदान पहुंचकर, रामाबाई में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। पानी, बिजली, शौचालय व सुरक्षा व्यवस्था को देखाते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाए। सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहे और फायर सेफ्टी का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही एरिया में फागिंग, स्प्रे का छिड़काव, झाड़ियों की साफ-सफाई व शौचालय की नियमित सफाई कराते रहने के निर्देश दिए।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अस्पताल से गायब डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई अस्पताल से गायब डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई
अल्मोड़ा। जिले के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 15 बांडधारी चिकित्सकों के खिलाफ शासन ने कार्रवाई...
देशव्यापी बैंक हड़ताल आज, बैंकिंग, बीमा, डाक समेत कई क्षेत्रों पर असर संभव
स्कूल बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल
भारत बंद के दौरान बवाल : पुतला फूंकने के दौरान लगी दुकान में आग
बंगाल में बवाल : डोमजुड़ और आसनसोल में तनाव, कई जिलों में गिरफ्तारियां
बंगाल में बारिश से बेहाल जनजीवन, बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं
जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार