वृद्ध महिला की हत्या का एसडीपीओ ने घटनास्थल का लिया जायजा
By Bihar
On
औरंगाबाद:- नगर के हरिहरगंज वार्ड ग्यारह में वृद्ध महिला की हत्या की सूचना पाकर एसडीपीओ संजय कुमार ने आनन-फानन में क्षेत्र का दौरा किया और दल-बल के साथ अवसर पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। उन्होंने मृतका का शव और घर के अंदर की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और घर के आसपास के माहौल और रास्तों का मुआयना किया। एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष अमित कुमार से घटना की विस्तृत जानकारी भी ली और विशेष दिशा निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शयामुल हक, पूर्व उपमुख्य पार्षद सेराजुल हक समेत विभिन्न जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों समेत स्थानीय लोगों से भी आवश्यक जानकारी ली। तत्पश्चात एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस तत्परता के साथ जांच पड़ताल कर रही है कि हत्या का उद्देश्य क्या है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों का सुराग पाकर जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 13:23:22
सीकर। जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की जान चली गई, जबकि महिला गंभीर...
टिप्पणियां