सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सोना और चांदी की कम हुई कीमत

सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सोना और चांदी की कम हुई कीमत

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह तेजी का रुख दिखाने के बाद अब घरेलू सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन करेक्शन होता नजर आ रहा है। बाजार में आई गिरावट के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। हालांकि चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज भी 73 हजार रुपये के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी चेन्नई के अलावा देश के अन्य सर्राफा बाजारों में 66,140 रुपये से लेकर 66,290 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सोने की तरह ही चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट आई है। इस गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 82,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 66,290 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 66,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 73,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 66,990 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 66,190 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 66,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 66,290 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 66,190 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 66,290 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में आज बड़ी गिरावट आई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 66,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में विधायकों ने संभाला मोर्चा, जीत की अपील मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में विधायकों ने संभाला मोर्चा, जीत की अपील
लखनऊ। राजधानी लखनऊ से सटे मोहनलालगंज की लोकसभा सीट जीताने के लिए भाजपा के पांचों विधायकों ने मोर्चा संभाल लिया...
दलित बस्तियों में मतदाता जागरूकता की अलख जगा रहे साधु-संत
लोस चुनाव: 34 लाख का मादक पदार्थ और नकदी जब्त
 आम चुनाव: घटते मतदान पर की चिंता जाहिर
रिश्तों को कलंकित करती घटना से उठा पर्दा, मासूम से दरिंदगी करने का आरोपी गिरफ्तार
बुग्गावाला पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर किया चोरी का खुलासा, माल बरामद
साइबर ठगी के ये 4 तरीके बेहद खतरनाक, जरा सी चूक में लुट जाते लोग