जिला कारागार के तीन निरुद्ध बंधिया ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की

जिला कारागार के तीन निरुद्ध बंधिया ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की

ब्रजेश त्रिपाठी

प्रतापगढ़। दिनांक 20 अप्रैल 2024 जिला कारागार प्रतापगढ़ में निरुद्ध 03 बंदियों  ने, जिन्होंने अपनी मेहनत व लगन से दिनांक 20.04.24 को जारी यू. पी. बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में 10वीं व 12वीं की परीक्षा उच्च प्राप्तांको के साथ उत्तीर्ण की है।जिला कारागार प्रतापगढ़ में निरुद्ध 03 बंदीगण द्वारा कारागार के माध्यम से उo प्रo माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में प्रतिभाग किया गया था । जिसमे 01 परीक्षार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में व 02 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनका परीक्षा केंद्र जिला कारागार बांदा में बनाया गया था।

परीक्षा हेतु संबंधित न्यायालय से अनुमति प्राप्त करके  तीनों बंदियों को जिला कारागार बांदा स्थानांतरित किया गया था, परीक्षा उपरांत उक्त बंदी वापस जिला कारागार प्रतापगढ़ में दाखिल हो चुके हैं। दिनांक 20.04.24 को जारी परीक्षा परिणाम में(1) विचाराधीन बंदी कुंदन रजक पुत्र श्री लल्लन रजक निवासी : भदाफरपुर, थाना : कोहडौर (धारा 307,354 आईपीसी व पोक्सो एक्ट) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 72% अंको के साथ (2) विचाराधीन बंदी अभिषेक पुत्र श्री अखिलेश कुमार  निवासी: धनीपुर थाना: कोतवाली नगर (धारा 376, 506 आईपीसी व पोक्सो एक्ट) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 45% अंको के साथ तथा (3) सिध्दोष बंदी अमन@प्रीत पुत्र श्री गौरीशंकर निवासी: सरसीखाम थाना: कंधई (आजीवन कारावास) ने हाईस्कूल परीक्षा 70% अंको के साथ उत्तीर्ण की है।

परीक्षा परिणाम सुनकर उक्त बंदियों एवं साथी बंदियों में काफी हर्ष और उत्साह का माहौल है। इनकी इस उपलब्धि पर आज दिनांक 21.04.24 को एक संक्षिप्त कार्यक्रम में  जेल अधीक्षक श्री ऋषभ द्विवेदी, जेलर श्री अजय कुमार सिंह द्वारा तीनों बंदियों को पुष्पमाला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा प्रोत्साहन स्वरूप सामान्य ज्ञान की पुस्तक व पेन भेंट किया गया । इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने उपस्थित  बंदियों को प्रेरित करते हुए कारागार में समय का सदुपयोग करते हुए शिक्षा को आधार बनाकर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

About The Author

Latest News

लीलावती प्लस हॉस्पिटल का सांसद प्रवीण निषाद और विधायक गणेश चौहानने फीता काटकर किया उद्घाटन लीलावती प्लस हॉस्पिटल का सांसद प्रवीण निषाद और विधायक गणेश चौहानने फीता काटकर किया उद्घाटन
संत कबीर नगर ,नाथनगर धनघटा तहसील क्षेत्र के महुली मे शुक्रवार को विधि विधान से पूजा अर्चन करने के बाद...
भगवान परशुराम जन्मोत्सवपर भगवान परशुराम का अभिषेक हवन पूजन एवं 51 दीपों से महा आरती की, कृष्णापुरी क्षेत्र में क्षेत्र में निकाली शोभायात्रा
5.83 लाख के साथ 30 हजार अतिरिक्त अदा करे एसबीआई जनरल बीमा कंपनी उपभोक्ता आयोग में सुनाया फैसला
परशुराम सेना के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव
चुनाव कराने हेतु पुलिस बल को झंडी दिखाकर जनपद हरदोई किया गया रवाना
दर्शकों तक पहुंचने के महत्व को समझती हूं: अहाना
मारपीट करने के मामले मे 02 अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार