जिला अस्पताल में आईसीयू प्रारंभ, होने लगा मरीजों का उपचार

धमतरी के साथ कांकेर, बालोद एवं गरियाबंद जिले के मरीजों को मिली राहत

जिला अस्पताल में आईसीयू प्रारंभ, होने लगा मरीजों का उपचार

धमतरी। जिला अस्पताल धमतरी में 10 बिस्तर आईसीयू बनकर तैयार हाेने के बाद बिना उद्घाटन के ही मरीजों का उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लगने के कारण उद्घाटन संभव नहीं है। स्वास्थ्य की अनिवार्य सेवा का ध्यान रखते हुए आईसीयू में मरीजों का उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धमतरी दौरे से पूर्व ही यह सेवा मरीजों की लिए प्रारंभ कर दी गई है। आईसीयू प्रारंभ होने से धमतरी ही नहीं सीमावर्ती कांकेर, बालोद, दुर्ग एवं गरियाबंद जिले के मरीजों को राहत मिलेगी। शासकीय जिला अस्पताल धमतरी का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल हैं। इसलिए यहां प्रतिदिन मरीजों की रेलमपेल रहती है। यहां प्रतिदिन 400 से 500 मरीज उपचार करवाने पहुंचते हैं। आईपीडी (भर्ती होने वाले मरीज) भी मरीजों से खचाखच भरा रहता है। आईसीयू की सुविधा न होने के कारण गंभीर मरीजों को रायपुर या अन्य बड़े अस्पताल रेफर करना पड़ता था। जिला अस्पताल में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग 10 सालों से जिलेवासी कर रहे थे। अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग ही जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचते है। यहां आईसीयू न होने के कारण गरीब तबके लोग धन के अभाव में दूसरे बड़े अस्पताल या रायपुर मरीजों को नहीं ले जा पाते थे। ऐसे लोगों के लिये आईसीयू वरदान साबित होगी। कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर आईसीयू को जल्द चालू करने कहा था।

निर्माण में देरी हुई ।ठेकेदारी में निर्मित आईसीयू कक्ष के निर्माण में देर जरूर हुई, लेकिन अब यह बनकर तैयार हो गया है। इससे गरीब तबके मरीजों को राहत मिली है। जिला अस्पताल धमतरी में 6.50 करोड़ की लागत से नया एकीकृत भवन बनाया जा रहा है इसमें ट्रामा सेंटर सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के महत्वपूर्ण विभाग भी रहेंगे। सीटी स्केन की सुविधा पहले ही प्रारंभ हो चुकी है।जानकारी के अनुसार आईसीयू 10 बिस्तर वाला है। सभी बिस्तरों में आक्सीजन सप्लाई चालू है। सभी बिस्तरों में मानिटर लगाए गए हैं। यहां दो वेंटिलेटर भी तैयार हैं। यहां गंभीर एवं मरणासन्न स्थिति में पहुंच गए मरीजों को त्वरित उपचार मिल पाएगा।जिला अस्पताल धमतरी के सिविल सर्जन डॉ. एके टोंडर ने बताया कि जिला अस्पताल धमतरी के आईसीयू मरीजों का उपचार किया जा रहा है। चुनाव की आदर्श आचरण संहिता के कारण उद्घाटन संभव नहीं है। इसलिए पहले से ही आवश्यकता वाले मरीजों को यहां रखकर उपचार की सुविधा दी जा रही है।


Tags:

About The Author

Latest News

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में दो को आजीवन कारावास की सजा, तीन बरी नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में दो को आजीवन कारावास की सजा, तीन बरी
मुंबई। महाराष्ट्र अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के संस्थापक डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले में शुक्रवार को विशेष कोर्ट के न्यायाधीश...
नांदेड़ में प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा
आबकारी विभाग का जमादार सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
कार - बाईक में टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर
12 वीं फेल छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
कार ने ट्रेलर को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
पीडिया के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी