तैलिक समाज ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
सीतापुर। खैराबाद के एक गेस्ट हाउस में तैलिक समाज खैराबाद का होली मिलन कार्यक्रम आयोजन हर्ष एवं उल्लास के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर छात्रा समृद्धि जायसवाल द्वारा सरस्वती वंदना, अंशिका जयसवाल द्वारा स्वागत गीत तथा सुषमा जयसवाल, पूनम जायसवाल व सीमा जयसवाल द्वारा होली गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया। विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास एवम शहरी आवास मंत्री राकेश राठौर गुरु रहे। इस अवसर पर नगर पालिका खैराबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू ने अग्रिम वर्षो में समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़कर वृहत स्तर पर कार्यक्रम मनाए जाने का आवाह्न किया। आयोजन समिति के सदस्यों व प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कृत किया।
भाजपा जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर द्वारा होली त्योहार के महात्म के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। लखीमपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भूपेंद्र जायसवाल व भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री धर्मेंद्र राठौर ने तैलिक समाज की प्रगति पर चर्चा की। कार्यक्रम को बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष चंद्रभाल गुप्ता , जेईआरएन राठौर, अधिवक्ता संदीप गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राध्यापक राधेश्याम गुप्ता द्वारा की गई। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री द्वारा एल नगर के हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के सर्वश्रेष्ठ तीन छात्र ध्छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर संतोष जायसवाल, कुलदीप जायसवाल, अवधेश कुमार जायसवाल, तेली साहू सभा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार राठौर, जगदीश जायसवाल, सियाराम, गणेश प्रसाद, सुरती जायसवाल, राम औतार जायसवाल, मुकेश जायसवाल, विजय जायसवाल, उमेश जायसवाल, रवि जायसवाल, अशोक जायसवाल, विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां