देश का विदेशी मुद्रा भंडार 0.14 अरब डॉलर बढ़ कर 642.631 अरब डॉलर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 0.14 अरब डॉलर बढ़ कर 642.631 अरब डॉलर

मुंबई/नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार पांचवें हफ्ते इजाफा दर्ज हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 मार्च को समाप्त हफ्ते में 0.14 अरब डॉलर बढ़ कर 642.631 अरब डॉलर हो गया है। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा भंडार ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 22 मार्च को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 0.14 अरब डॉलर बढ़ कर 642.631 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते में यह 642.492 अरब डॉलर रहा था, जबकि 8 मार्च को विदेशी मुद्रा भंडार 636.095 अरब डॉलर के स्तर पर था।

आरबीआई के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 0.12 अरब डॉलर घट कर 568.26 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 0.34 करोड़ डॉलर बढ़ कर 51.48 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। हालांकि, विशेष आहरण अधिकार 0.05 करोड़ डॉलर घट कर 18.21 अरब डॉलर रह गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 03 सितंबर, 2021 को देश का विदेशी मुद्रा भंडार उछल कर 642.45 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, पिछले साल वैश्विक दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय को दर बनाए रखने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग किया, जिससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।

Tags:

About The Author

Latest News

कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा को सोलन, शिमला का ऑब्ज़र्वर बनाया गया कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा को सोलन, शिमला का ऑब्ज़र्वर बनाया गया
वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सीडब्ल्यूसी मेम्बर और हिमाचल प्रदेश-चंडीगढ़ के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता...
लूट और भ्रष्टाचार की सजा भुगतनी ही पड़ेगी : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी 16 मई को राजमहल लोकसभा में करेंगे दो जनसभा
मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण के साथ दें हिदायत: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 मई को बरही और जयनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित
समर कैंप में बच्चे सीख रहे नैतिक ज्ञान, खेल-खेल में दी जा रही शिक्षा
राष्ट्रीय राजमार्ग में बिना मापदंड के गुणवत्ताविहीन सड़क बनाने का आरोप