CBSE 10वीं का कंप्यूटर अप्लीकेशन, IT और AI का पेपर आज, 13 मार्च को

CBSE 10वीं का कंप्यूटर अप्लीकेशन, IT और AI का पेपर आज, 13 मार्च को

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंड्री (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में बोर्ड द्वारा आज यानी बुधवार, 13 मार्च 2024 को कक्षा 10 के लिए कंप्यूटर अप्लीकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के पेपर आयोजित किए जाएंगे। CBSE द्वारा जारी टाइमटेबल के अनुसार ये परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी। हालांकि, स्टूडेंट्स को अपने एग्जाम सेंटर पर सुबह 10 बजे तक पहुंच जाना चाहिए।

ऐसे देखें सैंपल पेपर
CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से पहले ही दोनों ही कक्षाओं के विभिन्न विषयों के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम पहले ही उपलब्ध करा दिए थे। इनके माध्यम से स्टूडेंट्स एग्जाम में आने प्रश्नों की प्रकृति और कठिनाई का स्तर जान सकते हैं। इस क्रम में स्टूडेंट्स कंप्यूटर अप्लीकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के सैंपल पेपर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, cbseacademic.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

एग्जाम गाइडलाइंस
इसके अतिरिक्त स्टूडेंट्स को सीबीएसई सेकेंड्री बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत कंप्यूटर अप्लीकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के पेपर में सम्मिलित होते समय कुछ निर्देशों का पालन करना होगा:-

  • परीक्षा हॉल में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जैसे अपना प्रवेश पत्र और अन्य ले जाना सुनिश्चित करें।
  • परीक्षा शुरू होने से 30-40 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
  • परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि न ले जाएं।
  • अपनी स्टेशनरी लाएँ, क्योंकि परीक्षा हॉल में मांगने की अनुमति नहीं है।
 
Tags:

About The Author

Latest News