मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का ईनामी बदमाश घायल, दो गिरफ्तार

कार्रवाई के दौरान एक दराेगा को भी गोली लगी

मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का ईनामी बदमाश घायल, दो गिरफ्तार

बदायूं। ई-रिक्शा लूट के बाद हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी बदमाश गौरव सहित दो बदमाशों को मुज़रिया थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस व लूटे गए ई-रिक्शा की बैटरी बरामद की गई हैं। मुठभेड़ में ईनामी बदमाश गौरव गोली लगने से घायल हुआ है। वहीं बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में दरोगा विजय धामा भी गोली लगी है। घायल दरोगा व बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने गुरूवार को बताया कि बीती रात मुज़रिया थाना पुलिस बिल्सी रोड स्थित रफीनगर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध वाहन सवार लोगों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों भागने लगे। पुलिस टीम के रोकने पर बदमाशों ने जानलेवा नियत से फायरिंग कर दी। इसमें दरोगा विजय धामा गोली लग गई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें हत्या आरोपी बदमाश गौरव गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बिल्सी थाना क्षेत्र के खैरी गांव निवासी गौरव व उसके साथी सहसवान कोतवाली के अकबराबाद में रहने वाले करन को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश गौरव का एक साथी हत्यारोपी इकबालुद्दीन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने से ईनामी बदमाश और दरोगा घायल हुए हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। फॉरेंसिक टीम को भी मुठभेड़ स्थल पर बुलाकर तथ्य जुटाते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।उल्लेखनीय है कि ईनामी बदमाश गौरव ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर 4 फरवरी को लूट के बाद मुज़रिया थाना क्षेत्र सगराय गांव के रहने वाले ई रिक्शा चालक सत्यवीर की हत्या की थी। हत्या करने बाद मृतक के शव को एक खंडहर में फेंक दिया। वारदात के बाद बदमाशों ने ई-रिक्शा की दोनों बैटरियां निकाल ली और ई-रिक्शा को खाई में फेंक दिया था। आज गौरव और उसका साथी करन ई रिक्शा की बैटरी बचने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। वहीं मामले में

Tags: Badaun

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में 86 देशों और क्षेत्रों के 1,200 से अधिक...
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक
आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा: अखिलेश