संस्कृति उत्सव पर किया प्रतियोगिता का आयोजन
On
झाँसी। राजकीय संग्रहालय, झांसी के सभागार में संस्कृति उत्सव-2023 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद झांसी की सभी तहसीलें सदर, टहरौली, गरौठा, मऊरानीपुर एवं मोंठ के चयनित कलाकारों के मध्यम आयोजित की गयी।प्रतियोगिता निर्णायक मण्डल पन्ना लाल असर, श्रीमती हेमलता मिश्रा, सुश्री बेनी इमरान शाक्य एवं नरेश अग्रवाल रहे। संस्कृति विभाग के नामित नोडल अधिकारी प्रदीप पाण्डेय एवं डॉ0 राम शंकर भारती के पर्यवेक्षण में आयोजित की गयी। इस अवसर पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया। जिसमें बुन्देली संस्कृति की झलक देखने को मिली।
जनपद स्तर के उपरान्त यह प्रतियोगिता मण्डल स्तर पर होगी, जो 10-15 जनवरी, 2024 के मध्य आयोजित की जायेगी। इसके उपरान्त मण्डल स्तर के चयनित कलाकारों की प्रस्तुति प्रदेश स्तर की लखनऊ में 24-26 जनवरी, 2024 को अयोजित होगी।उक्त अवसर पर डॉ0 मनोज कुमार गौतम, उप निदेशक ने कहा कि संस्कृति विभाग, उ0 प्र0 द्वारा इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य अपनी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। लोक विधाओं एवं परम्पराओं की ओर उन्नत एवं विकास करना उद्देश्य है। उ0 प्र0 हमारी संस्कृति हमारी पहचान है।
Tags: Jhansi
About The Author
Latest News
मरीज का इलाज होना ज्यादा जरूरी, उसके पास पैसे हैं नहीं हैं ये जरूरी नहीं : डाॅ. त्यागी
09 Sep 2024 10:23:48
डाॅ बीपी त्यागी के द्वारा जेल में कैदियों का इलाज निशुल्क किया गया, ऐसे जज़्बे और जुनून की सराहना होना...