केपटाउन टेस्ट : अजूबे रिकार्ड्स से भरा पहला दिन, दिन भर में गिरे 23 विकेट

सिराज ने पहले दिन के पहले सेशन में लिए 6 विकेट, भारत ने बिना रन बनाये खोए 6 विकेट

केपटाउन टेस्ट : अजूबे रिकार्ड्स से भरा पहला दिन, दिन भर में गिरे 23 विकेट

केपटाउन टेस्ट मैच के पहले ही दिन काफी कुछ देखने को मिला है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें एक ही दिन में ऑल आउट हो गईं। दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रनों का स्कोर किया। मार्करम 36 और बेडिंघम 7 रन बनाकर क्रीज पर थे।

दिन का खेल जब शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन यह गलत साबित हो गया। दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए। सिराज और बुमराह की धार के आगे कोई नहीं टिका। दक्षिण अफ्रीकी की टीम भारत के सामने महज 55 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया के लिए सिराज ने पंजा मारते हुए 6 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा बुमराह और मुकेश कुमार के खाते में भी 2-2 विकेट आए। जवाबी पारी में खेलते हुए भारत ने जायसवाल का विकेट गंवाया, वह खाता नहीं खोल पाए। उनके बाद रोहित और गिल ने पारी आगे बधाई। रोहित शर्मा 39 और गिल 36 रन बनाकर आउट हुए। कोहली क्रीज पर टिके लेकिन एक छोर से विकेट पतन हो गया। 153/4 से टीम इंडिया ऑल आउट हो गई। कोहली 46 पर आउट हो गए। दोनों टीमों से एक भी फिफ्टी नहीं लगी। रबाडा, एनगिडी और बर्गर को 3-3 विकेट मिले, भारत को 98 की बढ़त मिली। इसके बाद जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत की। पहले विकेट के लिए एल्गर और मार्करम ने 37 रन जोड़े। इस दौरान एल्गर 12 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद डी जॉर्जी भी 1 रन बनाकर चलते बने। दोनों को मुकेश कुमार ने चलता किया। बुमराह ने स्टब्स को आउट किया लेकिन कुछ देर बाद स्टम्प्स हो गया, अफ्रीका का स्कोर 62/3 था। आज के दिन 23 विकेट गिरे, इससे पहले 25 विकेट 1902 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच में गिरे थे। उस हिसाब से देखा जाए तो आज एक नया कीर्तिमान बना है।

Tags:

About The Author

Latest News

भारत की तरफ से दोतरफा हवाई रूट नहीं मिलने तक नेपाल के पोखरा और भैरहवा विमानस्थल का पूर्ण संचालन असंभव भारत की तरफ से दोतरफा हवाई रूट नहीं मिलने तक नेपाल के पोखरा और भैरहवा विमानस्थल का पूर्ण संचालन असंभव
काठमांडू। भारत दौरे से लौट कर नेपाल के नागरिक उड्डययन मंत्री बद्री पाण्डे ने कहा है कि बिना भारत के...
धुर्वा डैम से मिला लापता युवती का शव
उपायुक्त ने लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सतर्कता बरतने का दिया निर्देश
भारी बारिश ने रोकी दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण की रफ्तार
 अगले 2 दिन बारिश की संभावना, आज भोपाल-जबलपुर समेत 8 संभागों में बरसेगा पानी
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्‍म दिवस की शुभकामनाएं
मुख्य सूचना आयुक्त बने विजय यादव, राज्यपाल ने तीन सूचना आयुक्त को भी दिलाई शपथ