मां ने डॉटा तो बेटी ने छोड़ दिया घर
On
झाँसी। मां के डॉटने से नाराज एक किशोरी घर से भागकर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां पर रेलवे चाइल्ड लाइन और क्राइम विंग की टीम ने उक्त किशोरी को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। देर शाम परिजनों को हवाले कर दिया गया।रेल सुरक्षा बल के क्राइम विंग प्रभारी निरीक्षक शिप्रा, सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार मय स्टॉफ के साथ वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर पर अपराध की रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रहे थे, तभी जानकारी मिली कि प्लेटफार्म नंबर 4/5 के निर्माणाधीन ब्रिज के पास एक लड़की बैठी हुई है। वह घर से भागकर आई है। इस सूचना पर क्राइम विंग और रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम वहां पहुंची। यहां से टीम ने किशोरी को पकड़ लिया। एकांत स्थान पर ले जाकर उससे पूछताछ की।
पूछताठ के दौरान लड़की ने अपना नाम चांदनी अहिरवार (काल्पनिक) पुत्री अशोक अहिरवार उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम मार्कोवा थाना गरौठा झाँसी बताया। उसने बताया कि वह 1 जनवरी को अपनी मां से नाराज होकर मऊरानीपुर से झाँसी भाई के पास जाने के लिए निकली थी तथा झांसी में उसका भाई कहां रहता है इसकी जानकारी नहीं होना बताया।उक्त नाबालिक लड़की को क्राइम विंग (डी एण्ड आई), झॉसी कार्यालय लाकर रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन कोऑर्डिनेटर बिलाल उल हक को सूचित किया गया,चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यकर्ता श्रीमती रेखा करौठिया के कार्यालय उपस्थित होने पर उनके द्वारा कार्यालय में ही पुनः पूछ-ताछ किया गया बाद नाबालिक लड़की को रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन झाँसी के हवाले कर दिया।
Tags: Jhansi
About The Author
Latest News
करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
08 Sep 2024 00:30:25
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...