संयुक्त चिकित्सालय में राम भरोसे है जच्चा-बच्चा की जान

महिला चिकित्सक की गैर मौजूदगी में स्टाफ करा रहा प्रसव

संयुक्त चिकित्सालय में राम भरोसे है जच्चा-बच्चा की जान

शिकोहाबाद। शासन और प्रशासनिक अधिकारी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान संयुक्त चिकित्सालय में प्रसव कराने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं। लेकिन अस्पताल में विगत 20 दिन से महिला डॉक्टर नहीं है। उनकी गैर मौजूदगी में अस्पताल में तैनात स्टाफ ही प्रसव करा रहा है। एसी हालत में जच्चा-बच्चा दोनों की जिंदगी भगवान भरोसे है। ज्यादातर केशों को यहां तैनात स्टाफ परचित डॉक्टरों द्वारा खोले गये अवैध अस्पतालों में भेज देते हैं। जिनसे उन्हें सुविधा शुल्क भी मिलता है।
 
संयुक्त चिकित्सालय का महिला अस्पताल इन दिनों बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है। यहां प्रतिदिन लगभग 5 महिलाओं की डिलेवरी होती है। एसे में गर्भवती महिलाओं की जान का खतरा हर समय बना रहता है। अस्पताल में तैनात एएनएम और स्टाफ नर्स ही प्रसव करा रही हैं। आरोप है कि ज्यादातर केशों को यहां तैनात स्टाफ और आशा बहुओं की साठगांठ से प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को भेज दिया जाता है। जहां आए दिन कोई न कोई घटना सुनने को मिलती है।
 
सोमवार को मेलावाला बाग स्थित एक अवैध अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। जिसको लेकर मृतक बच्ची के परिजनों ने शिकायत की। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अस्पताल को सील कर दिया है। उधर पीड़ित ने थाने में एक तहरीर भी दी है। अब देखना है कि अधिकारी इन लालची भेड़ियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं।
 
सील होने के कुछ दिनों बाद ही खुल जाते हैं अस्पताल
 
नगर में कई अस्पताल एसे हैं, जिनमें प्रसव के दौरान प्रसूता अथवा नवजात की मौत हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। प्रशासनिक अधिकारी उन्हें सील कर देते हैं। लेकिन चंद दिनों बाद ही यह अस्पतालों की सील खुल जाती है और ये लोग दोवारा काम शुरू कर देते हैं।
 
 नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में घरों और अंडरग्राउंड मकानों में इस तरह के अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हैं,लेकिन स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णीय निंद्रा में सो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता की मौत से कोई सरोकार नहीं है। उन्हें तो बस मोटी कमाई करनी है।
Tags: firozabad

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्कूल बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल स्कूल बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल
सीकर। जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की जान चली गई, जबकि महिला गंभीर...
भारत बंद के दौरान बवाल : पुतला फूंकने के दौरान लगी दुकान में आग
बंगाल में बवाल : डोमजुड़ और आसनसोल में तनाव, कई जिलों में गिरफ्तारियां
बंगाल में बारिश से बेहाल जनजीवन, बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं
जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार
तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध