संथाल परगना के नये डीआईजी संजीव कुमार ने कार्यभार संभाला

संथाल परगना के नये डीआईजी संजीव कुमार ने कार्यभार संभाला

दुमका। संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी के रूप में संजीव कुमार ने सोमवार को योगदान दिया। डीआईजी का प्रभार लेने के बाद कार्यालय में एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डीआईजी ने कहा कि बाबा नगरी में सेवा का मौका मिला है। बाबा नगरी होने के कारण देश विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। पुलिस का जो दायित्व है, उसका निर्वहन होगा। पुलिस और पब्लिक का संबंध अच्छा हो इसके लिए कार्य करेंगे, ताकि भयमुक्त समाज का निर्माण हो सके। इसके लिए रेंज के सभी छह जिलों के पुलिस पदाधिकारी मिल कर कार्य करेंगे। लेकिन इसके लिए आम लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में साइबर क्राइम एक बड़ा मुद्दा है। साइबर अपराध पर अंकुश लगे इसके लिए हर सभव प्रयास होगा। स्वच्छ पुलिसिंग के साथ भयमुक्त समाज का निर्माण के दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जायेगा।

 

 

Tags:

About The Author