ग्रामीण ने पकड़ा सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार
शासन में की शिकायत और जांच में आरोप की हुई पुष्टि
On
पीडब्लूडी के अधिकारी ठेकेदार को बचाने में जुटे
सुल्तानपुर। कोई तहसील ऐसी नहीं बच रही जहां निर्माणाधीन सड़कों में भ्रष्टाचार की खबरें न मिल रही हों। अब कादीपुर तहसील क्षेत्र के कादीपुर-चांदा मार्ग पर खतीबपुर किशुनदासपुर संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत योजना अन्तर्गत इंद्रा कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाया जा रहा। जिसमें भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीण ने शासन से किया जांच हुई तो आरोप सही पाए गए। लेकिन पीडब्लूडी के उच्च अधिकारी ठेकेदार को बचाने में जुट गए हैं।खतीबपुर में 1.1 किमी सड़क निर्माण में गुणवत्ता और मानक का जमकर मुखौल उड़ा है। खतीबपुर निवासी विजय गिरी ने लोकनिर्माण विभाग लखनऊ में इसकी शिकायत दर्ज करवाया।
विभाग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश लोकनिर्माण विभाग सुलतानपुर के अधिशाषी अभियंता विजय चंद्र को सौंपा। अधिशाषी अभियंता ई. विजय चंद्र अपने मातहत सहायक अभियंता ई.डीजे सिंह के साथ निर्माण कार्य स्थल का भौतिक सत्यापन किया। मौके पर पहुंचे अधिशाषी अभियंता ई. विजय चंद्र ने बताया कि शिकायत सही पाई है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता को नजरंदाज किया गया है। इस मामले में निर्माण कार्य करवा रही इंद्रा कंस्ट्रक्शन कम्पनी को खराब कार्य कराये जाने को लेकर नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
Tags: Sultanpur
About The Author
Latest News
नृत्य गोपाल दास को मेदांता में एडमिट
09 Sep 2024 08:44:26
अयोध्या: राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें मेदांता में...