हथियारबंद अपराधियों ने परियोजना कार्यालय के लिपिक से लूटी बाइक एवं नकदी
नवादा। नवादा जिले के कौआकोल में कदर नहर के पास नवादा जमुई पथ पर शनिवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने बाल विकास परियोजना के प्रधान सहायक सुशील कुमार से उनकी बाइक और रुपए लूट लिया ।विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई की ।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित लिपिक सुशील कुमार ने बताया कि शनिवार को जब वे कौआकोल प्रखण्ड परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से ड्यूटी कर घर वापस लौट रहे थे तभी कौआकोल-पकरीबरावां पथ पर कदहर नहर मोड़ एवं मंदरा मोड़ के बीच मईया देवी पब्लिक स्कूल के पहले दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में रहे अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उनकी बाइक रुकवाई एवं उनके साथ मारपीट कर बाइक लूट ली एवं पॉकेट से लगभग एक हजार रुपये भी छीन कर आराम से कदहर मोड़ से चन्द्रदीप जाने वाली रास्ता की ओर निकल गया।
घटना के बाद पीड़ित लिपिक द्वारा इसकी सूचना कौआकोल पुलिस को दी गई है। पीड़ित लिपिक के अनुसार लूटी गई बाइक के डिक्की में विभाग से सम्बंधित कई आवश्यक दस्तावेज भी थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
टिप्पणियां