रोज़गार मेले में 131अभ्यर्थियों का हुआ चयन
ब्रजेश त्रिपाठी
प्रतापगढ़ । वीयन आईटीआई, पहाड़पुर में खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में बोलते हुये नोडल प्रधानाचार्य बीबी सिंह ने कहा कि हर कुशल कारीगर के हाथों को हुनर के अनुसार काम देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है ।उन्होंने रोजगार मेले में चयनित 131अभ्यर्थियों को सेलेक्शन प्रमाण पर देते हुये कहा कि आज बड़े पैमाने पर आईटीआई सहित कौशल विकास के प्रशिक्षणों के माध्यम से भारत के युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर उन्हें हुनरमन्द बनाने की पहल उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार के मार्गदर्शन में कर रही है ।प्रधानाचार्य ने कहा कि हुनमन्द कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा पर सरकार के जोर और पहल का ही परिणाम है कि आज देश के साथ साथ विदेशों में भी तकनीकी शिक्षा प्राप्त भारत के युवाओं को नौकरियों में प्राथमिकताएं मिलनी शुरू हो गई हैं ।
उन्होंने कहा कि आज तकनीकी शिक्षा का युग चल रहा है और कामयाबी के लिये तकनीकी शिक्षा के बगैर अब प्रतिभा का निखार सम्भव नहीं है ,इसीलिए सरकार हर स्तर पर छोटे से लेकर बड़े माध्यमो से आईटीआई, पॉलिटेक्निक के साथ साथ रोजगार परक कौशल विकास के लिये अभियान चलाकर पहल कर रही है ताकि बेरोजगारी दूर करने के साथ-साथ स्वरोजगार के माध्यम से भी युवाओं में स्वालम्बन बढ़े और वह खुद भी रोजगार पैदा करने में सक्षमता हासिल कर सकें। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर वीयन आईटीआई पहाड़पुर के कौशल विकास की दिशा में किये जा रहे प्रयासों और ब्यवस्थित वर्कशाप के माध्यम से युवाओं को प्रॉपर भौतिक प्रशिक्षण देने के लिये प्रबंधनतंत्र की सराहना की ।
इस अवसर पर आईटीआई के संचालक एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा भूपेश त्रिपाठी ने बताया कि बड़े पैमाने पर रोजगार मेले में युवाओं के सेलेक्शन के पूर्व भी संस्थान इस बात का भरसक प्रयास करता है कि युवाओं को बेहतर तकनीकी शिक्षा प्रदान कर उन्हें वास्तविक हुनर मन्द बनाया जाय और इसी का परिणाम है कि देश के तमाम सरकारी महकमों में नौकरी के साथ साथ विदेशों में भी नौकरी हासिल कराने का गौरव वीयन आईटीआई को प्राप्त हो चुका है । इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राम लखन प्रजापति,रवींद्र पाण्डेय जिला कार्यक्रम प्रबंधक कौशल विकास मिशन,उमानाथ त्रिपाठी प्रबंधक वीयन आईटीआई, अभिषेक श्रीवास्तव यचआर हेड सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता निभाई ।रोजगार मेले में कुल प्रतिभाग किये 210 युवाओं में से 131 का चयन उनकी योग्यतानुसार नौकरियों हेतु किया गया ।
टिप्पणियां