युवाओं में मतदाता बनने का दिखा उत्साह
गोपालगंज। मैराथन दौड़ के दौरान प्रतिभागियों को मतदाता बनने हेतु जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित धावकों से कहा कि जो भी 18 से 19 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है।मतदाता बनने हेतु प्रपत्र 6 भरकर आवेदन कर सकता है। इसके अलावा 17 वर्ष से अधिक उम्र के युवा भी अग्रिम मतदाता बनने हेतु अभी से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार 25 और 26 नवंबर तथा 2 और 3 दिसंबर 2023 को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जाएगा।
इस दिन सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र क्षेत्र में भ्रमण कर नए आवेदकों से फॉर्म प्राप्त करेंगे। इसके अलावा कोई भी योग्य व्यक्ति एनवीएसपी अथवा वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन भी मतदाता बनने हेतु आवेदन कर सकते हैं। साथ ही मृत,शिफ्टेड अथवा दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता का नाम विलोपित करने हेतु प्रपत्र 7 भरा जा सकता है। इससे मतदाता सूची शुद्ध होगी।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि यदि किसी के नाम, पता अथवा फोटो में अशुद्धि है तो फॉर्म 8 भरकर अपना मतदाता पहचान पत्र शुद्ध करा सकते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से मतदाता बनकर लोकतंत्र में अपनी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।इसके अलावा बताया गया कि कोई दिव्यांग व्यक्ति स्वयं को फॉर्म 8 के माध्यम से पीडब्ल्यूडी भी मार्क कर सकता है।जिसे आगामी निर्वाचनों में सहज मतदान हेतु सुविधा प्रदान की जाएगी।
मौके पर उपस्थित लोगों ने उत्साह के साथ सेल्फी पॉइंट पर फॉर्म प्राप्त कर फोटो खिंचाई और युवा बनने की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर एसडीओ सदर डॉ प्रदीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियां