गैस एजेंसी पर बैनर लगाकर किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

गैस एजेंसी पर पहुंचने वाले लोगों को किया जा रहा मतदान के प्रति जागरूक

गैस एजेंसी पर बैनर लगाकर किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

गोण्डा। जनपद में 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आमजन के बीच मतदान करने को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। सोमवार को जिला पूर्ति विभाग के प्रयास से गैस एजेंसियों द्वारा अपने शोरूम व गोदाम पर मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर लगवा कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बैनर के माध्यम से लोगों को वोट की महत्ता के बारे में बताया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वीप अभियान के तहत सभी विभागों को मतदाता जागरूकता हेतु दायित्व दिया गया है। सभी विभाग 1 अप्रैल से 15 मई तक अपने-अपने स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी गैस एजेंसियों के द्वारा 20 मई को होने वाले मतदान करने  के प्रति लोगों के बीच संदेश पहुंचाया जा रहा है।

 

Tags: GONDA

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां