अज्ञात महिला की इलाज के दौरान मौत
दो साल की बेटी शव के बगल में रही बेटी
On
पुलिस ने मोबाइल देकर बहलाते हुए शव मर्च्युरी में भेजा
सुल्तानपुर। रोंगटे खड़े करने वाली खबर सामने आई है। भिक्षा मांगने वाली एक अज्ञात महिला राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराई गई। उसके साथ एक दो साल की मासूम बच्ची भी थी। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, मां की मौत से बेखबर बच्ची शव के पास बैठी रही। फिर पुलिस ने बच्ची को मोबाइल पर कार्टून लगाकर दिया और शव को मर्च्युरी में भेज दिया।दरअस्ल यहां मंगलवार को एक सिक्यॉरिटी गॉर्ड ने एक अज्ञात महिला को दो वर्षीय बच्ची के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था।
मां की मौत होने पर अबोध बच्ची को कोतवाली पुलिस ने बाल कल्याण समिति के पास पहुंचाया। पुलिस और समिति के लोगों ने बच्ची का ध्यान भटकाने के लिए उसे डोरीमोन कार्टून लगाकर हाथ में मोबाइल थमा दिया। भावुकता से भरे इस पल में बच्ची की परवरिश के लिए सरकारी मुलाजिमों ने राजधानी लखनऊ की टीम से सम्पर्क साधा। उधर एसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने पहचान के लिए दो टीमों का गठन किया है। घण्टाघर चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार ने आसपास के कई थानों से सम्पर्क कर गुमशुदगी का ब्यौरा मांगा।
लेकिन पहले दिन निराशा हाथ लगी है।दूसरी टीम अनाथ बच्ची को लेकर राजधानी लखनऊ के आश्रय केंद्र लेकर पहुंची है।उधर अस्पताल से जैसे ही मां की मौत की खबर बाहर आई वैसे ही अगले दिन दो अलग-अलग नागरिक अनाथ बच्ची को गोद लेने अस्पताल पहुंच गए। लेकिन गोद लेने में कानूनी प्रक्रिया बाधा बन गयी। अब उन्हें गोद लेने के लिए लम्बी कवायद से गुजरना पड़ेगा। वही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सचिव व एडीजे अभिषेक सिन्हा ने मामले का संज्ञान लिया।
प्राधिकरण की ओर से अस्पताल में पूनम गौतम और बाल कल्याण समिति विभाग में दशरथ कुमार ड्यूटी पर तत्काल लगाये गए। रोजनामचे में जो पता नोट था वह वालेंटियर्स की तस्दीक में फर्जी निकला है।कुछ लोगों द्वारा मृत महिला बल्दीराय क्षेत्र की बताई गई जो जांच में सही नहीं पाया गया।वही अनाथ बच्ची की मां का निधन मंगलवार रात अस्पताल में हो गया था।अब कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक शव को 72 घण्टे के लिए पहचान के लिए मर्च्युरी में रखा गया है।मामले पर सीएमएस व कोतवाली पुलिस ने पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
Tags: Sultanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 13:43:40
कोडरमा। जिले के नवलशाही थाना अंतर्गत पूर्णानगर गांव में गुरुवार रात एक कुएं में गिरे डीजल पंप सेट को निकालने...
टिप्पणियां