श्रीबालाजी सरकार का पैंतीसवां हवनोत्सव सम्पन्न
ललितपुर। तालाबपुरा डोंगडाघाट स्थित श्रीजुगल किशोर हवलदार बालाजी सरकार मन्दिर में कार्तिक पूर्णिमा पर हवनोत्सव एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सुंदरकांड, हवनोत्सव हुआ। जिसमें विभिन्न जगह से आये श्रद्धालुजन ने अपनी अर्जियां लगाई गई। 69 सवामनी बालाजी सरकार को अर्पित की गई। बालाजी सरकार का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। इस दौरान पं.उमेश शर्मा, पं.प्रकाश नारायण पटैरिया, ओमप्रकाश सोनी नाराहट, अभय जैन एड., स्वदेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, कमलेश श्रीवास्तव, रामशरण अग्रवाल, गिरीश शर्मा, मुरारी सोनी, सुखनंदन, अशोक सोनी, प्रमोद सैनी, राजू सोनी, सोनू राठौर, अजय दुबे, आकाश सेन, गब्बर सेन, रवि झा, गौरव झा, सतेंद्र विश्वकर्मा, राजेंद्र साहू, अखिलेश राठौर, जयहिंद विश्वकर्मा, विकास कुशवाहा, राहुल साहू, निखिल साहू, वैभव तिवारी, रोहित साहू, विनीत राठौर, नीरज सोनी के अलावा कलाकार बंधु शीतल महाराज, जितेन्द्र राजा, भागवत राजा, नारायण यादव कक्का, लालचंद झा, महेंद्र राजपूत, सुजान सिंह राजपूत, प्रदीप बारोद, रामकिशन घटवार, श्रवण कुमार, रिचा पुरोहित ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
टिप्पणियां