क्या आप भी मच्छरों को अपने घर से दूर रखना चाहते हैं?

क्या आप भी मच्छरों को अपने घर से दूर रखना चाहते हैं?

मच्छरों का आतंक :जैसे-जैसे गर्मियों का मौसम आता जाता है, वैसे-वैसे मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगता है। इस मौसम में भी मच्छरों की फौज लोगों का खून पीने के लिए तैयार बैठी है। दिन ढलते ही मच्छर घर में घुस जाते हैं और फिर जाने का नाम ही नहीं लेते। आज हम आपको एक ऐसी नेचुरल मॉसक्विटो र‍िफ‍िल के बारे में बताएंगे, जो केमिकल बेस्ड मॉसक्विटो रेपेलेंट को भी मात दे सकती है।

मॉसक्विटो र‍िफ‍िल बनाने का तरीका
मॉसक्विटो र‍िफ‍िल बनाने के लिए आपको कोकोनट ऑइल और कपूर की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले मॉसक्विटो रेपेलेंट की कोई भी खाली रिफिल निकाल लीजिए। अब इस रिफिल के ढक्कन को खोलकर इसमें थोड़ा सा नरियल का तेल भर लीजिए। इसके बाद तेल के ऊपर कपूर के कुछ टुकड़ों को क्रश करके डालें। अब इस रिफिल को अच्छी तरह से हिलाकर इसे फिर से बंद कर दीजिए।

कैसे करें इस्तेमाल?
घर पर नेचुरल चीजों से तैयार की गई इस रिफिल को मॉसक्विटो रेपेलेंट की मशीन में लगा दीजिए। इस मशीन को ऑन करने के थोड़ी देर के बाद ही आपको पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नारियल के तेल और कपूर के मिक्सचर में मौजूद तत्व, मच्छरों को आपके कमरे के आसपास भी नहीं भटकने देंगे।

गौर करने वाली बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीम का तेल भी मच्छरों को भगाने में कारगर साबित हो सकता है। दरअसल, मच्छरों को नीम के तेल की महक बहुत बुरी लगती है। इसलिए जब आप अपने कमरे में नीम के तेल के स्प्रे को छिड़क देंगे, तो कुछ ही देर के बाद मच्छरों की फौज दिखना बंद हो जाएगी। नेचुरली मच्छरों को भगाने के लिए इन केमिकल फ्री तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा मच्छरों के हमले से बचने के लिए आपको शाम होते ही खिड़की-दरवाजे बंद कर लेने चाहिए।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी  कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर। रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।...
वाणिज्य उद्योग मंत्री देवांगन आज कोरबा में  विकास कार्याें का करेंगे भूमिपूजन
जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : मुख्यमंत्री साय
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 548 अंक टूटा
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
तीन बंदरगाहों कराची, कासिम, ग्वादर में हाई अलर्ट
आत्मघाती और ड्रोन हमले का दावा फर्जी...