आपके फोन की चार्जिंग हो गई है स्लो? जानें कारण

आपके फोन की चार्जिंग हो गई है स्लो? जानें कारण

नई दिल्ली: आज के समय में हम एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल रोजमर्रा के दैनिक जीवन में लगातार करते हैं. बाजार में बजट से लेकर मंहगे और प्रीमियम स्मार्टफोन तक मौजूद हैं, जिन्हें लोग खरीदते हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि समय से साथ-साथ इन स्मार्टफोन्स में कई तरह की समस्याएं सामने आने लगती हैं और इनमें सबसे आम समस्या बैटरी की है.

आमतौर पर जब किसी स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हुए तीन से चार साल हो जाते हैं, तो उसका बैटरी बैकअप कम हो जाता है. इसके साथ ही कई बार लोगों को यह समस्या भी होती है कि स्मार्टफोन की चार्जिंग धीमी हो जाती है. बैटरी बैकअप कम होने पर तो नई बैटरी के साथ इस समस्या को दूर किया जा सकता है, लेकिन चार्जिंग स्लो होने पर लोगों को यह समझ नहीं आता कि यह समस्या आखिर क्यों हो रही है और इससे कैसे निपटा जाए.

इसका नतीजा यह होता है कि लोगों को सर्विस सेंटर या फिर पास की किसी रिपेयरिंग शॉप पर जाना होता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आखिर स्मार्टफोन की चार्जिंग धीमी क्यों हो जाती है और इसके पीछे के क्या कारण हैं. तो चलिए जानते हैं.

क्यों हो जाती है चार्जिंग स्लो
स्मार्टफोन की चार्जिंग धीमी होने के कई कारण हो सकते हैं. इनमें सबसे आम कारण पावर सोर्स का कमजोर या खराब होना होता है. इसके अलावा अगर आप वायरलेस चार्जिंग करते हैं, तो भी चार्जिंग धीमी हो जाती है. वहीं चार्जिंग पोर्ट में गंदगी जमा होना भी इसका एक कारण हो सकता है.

इसके अलावा बैकग्राउंड में ऐप का खुला रहना, चार्जिंग पर लगाकर फोन का इस्तेमाल, बैटरी का पुराना होना और तापमान ज्यादा होने से भी चार्जिंग स्लो हो सकती है. इसके अलावा अगर आपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं किया है, तो इसकी वजह से भी चार्जिंग धीमी हो सकती है. कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट करने पर बग्स आ जाते हैं और चार्जिंग को स्लो कर देते हैं.

क्या है इसके उपाय: स्मार्टफोन में स्लो चार्जिंग को ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको इस बात का पता लगाना होगा कि यह समस्या क्यों सामने आ रही है. इसके लिए आप स्वयं इसकी जांच कर सकते हैं या फिर आप फोन के सर्विस सेंटर या अपने नजदीकी रिपेयरिंग शॉप पर जा सकते हैं.

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास
भोपाल । केन्द्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश के पांच जिलों में आज (बुधवार) नागरिक सुरक्षा योजनाओं का अभ्यास...
उच्च शिक्षा विभाग एवं आनंद विभाग के मध्य हुआ एमओयू
आधी रात को भारत ने'ऑपरेशन सिंदूर' किया शुरू
पाकिस्तान ने महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत होने की बात स्वीकारी
गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद तक मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या बोले- नो बॉल ने हमें हराया
पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में तीन भारतीय नागरिकों की मौत
 मण्डल रेल प्रबंधक ने ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा