एक 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत,दुर्घटना या हत्या ?
On
रामनगर/ बाराबंकी। थाना रामनगर के गोंदौरा के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 5 बजे रामनगर से तीन किलोमीटर पहले ग्राम दलसराय के पास सड़क किनारे एक युवक के शव के पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस वहां पहुंची युवक के शव से मिले आधार कार्ड से पता चला कि युवक का नाम रूपेश कुमार चतुर्वेदी उर्फ श्याम है।ग्राम गोंदौरा के कृष्णानंद चतुर्वेदी का 26 वर्षीय बेटा रूपेश शहर के नाका पैसार स्थित एक मैरिज हाल में रात की ड्युटी करके घर वापस जा रहा था तभी उसकी मौत हुई है। घटना संदिग्ध इसलिए है ,क्योंकि युवक के घरवालों के अनुसार उसे मोटरसाइकिल चलाना नहीं आता था।
वह बस से आता जाता था तो यदि वह बस से आता तो रामनगर उतरता न कि दलसराय,जो कि रामनगर से तीन किलोमीटर पहले है।रामनगर से उसका गांव लगभग 1 किलोमीटर है।मृतक युवक का सिर फटा हुआ तथा भेजा बाहर निकला हुआ था ,शरीर पर और चोट के निशान नहीं थे इससे मामला संदिग्ध हो जाता है।विडम्बना यह भी है कि कृष्णानंद चतुर्वेदी के दो पुत्रों की संदिग्ध मौतें पहले भी हो चुकी हैं।पुलिस आज तक उनका सुराग नहीं लगा पाई। थाना रामनगर पुलिस के सामने यह चुनौती है कि वह घटना का पर्दाफाश करे कि यह दुर्घटना है यह हत्या।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Feb 2025 22:54:39
बिजनौर | नहटौर में कोतवाली देहात मार्ग पर पाल इंस्टीट्यूट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो...
टिप्पणियां