सीमा पर अपराध के दौरान बांग्लादेशी नागरिक की मौत, बीएसएफ जवानों ने दिखाई मानवीयता

सीमा पर अपराध के दौरान बांग्लादेशी नागरिक की मौत, बीएसएफ जवानों ने दिखाई मानवीयता

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बीएसएफ के जवानों ने एक घायल बांग्लादेशी नागरिक को बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 115वीं वाहिनी की सीमाचौकी बाजितपुर के जवानों ने 6-7 फरवरी की मध्यरात्रि को भागीरथी नदी के पास कुछ संदिग्धों को झगड़ते देखा। जब जवानों ने मौके पर पहुंचने की कोशिश की, तो बाकी संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, लेकिन एक व्यक्ति घायल और अचेत अवस्था में पड़ा मिला।

बीएसएफ जवानों ने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और घायल को नजदीकी मेहसिल ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक बांग्लादेशी नागरिक था, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सक्रिय आपराधिक गिरोह का हिस्सा था। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत आपसी झगड़े में हुई, जब अपराधी गिरोह के सदस्य एक-दूसरे से भिड़ गए।

घटनास्थल से एक तेज धारदार चाकू बरामद हुआ, लेकिन मृतक की पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। बीएसएफ ने शव को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका पहले भी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है, जहां तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियो चलती रहती हैं। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने इस घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि बीएसएफ न केवल सीमाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए भी हर संभव प्रयास करती है। जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसे बचाया नहीं जा सका। मामले की जांच जारी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब