महिला ने पिया जहर, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान
मलिहाबाद, लखनऊ। एक वृध्द महिला ने विषैला पदार्थ पीकर जान देने का प्रयास किया। बेहोशी की हालत में पड़ी महिला को पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने कंधे पर लादकर करीब आधा किलोमीटर चलकर सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसकी जान बचा ली।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुगलपुरा निवासी गंगादेई (60) का शुक्रवार को घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद वृध्द महिला अपने घर से कहीं चली गयी। करीब डेढ़ बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि ग्राम कसमंडीकला के निकट जंगल में एक महिला पड़ी है। जिसके बाद पीआरवी 4822 पर सवार सिपाही अमित कुमार व चालक देशराज ने मौके पर पहुंच महिला को गोदी में उठा करीब 600 मीटर तक पैदल चल पुलिसकर्मियों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस में डाल सीएचसी लाये।
जहां डाक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद वृध्द महिला को दवा देकर सारा जहर बाहर निकाला। दोनों पुलिसकर्मियों के इस सरहानीय कार्य की चहुंओर प्रसंशा की जा रही है। डाक्टरों ने बताया कि महिला की हालत ठीक है। समय से आने से उसकी जान बचाई जा सकी है।
टिप्पणियां