....जब सरकार के चरणों में गिरा वार्ड ब्वॉय का परिवार
रायबरेली प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने विकास कार्यों एवं जिले की कानून व्यवस्था का जाना हाल
युवा उद्यमी विकास योजना का अधिक से अधिक युवाओं को दिलाये लाभ- मंत्री
रायबरेली। प्रभारी मंत्री जनपद रायबरेली मंत्री सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आवास सर्वे में यह सुनिश्चित कराया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे। शत प्रतिशत पात्र लोगों को आवास का लाभ दिलाया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए, यदि किसी पात्र लाभार्थी को किसी कारणवश लाभ नहीं मिल रहा है तो प्राथमिकता से उसका निराकरण कराते हुए लाभ दिलाया जाए। प्रभारी मंत्री ने निराश्रित गोवंश की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि यह योजना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता की योजना है उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि शतप्रतिशत निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया जाए, इसके लिए जनपद में बड़ी गौशाला बनवाने हेतु जमीन का चिन्हांकन कर प्रस्ताव तैयार किया जाए, इसके साथ ही संचालित गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरा लगवाकर उनको क्रियाशील कराकर अधिकारियों द्वारा यह भी समीक्षा की जाए कि संरक्षित गोवंशों को छोड़ा ना जाए, गौशालाओं में गोवंशों के भरण पोषण की धनराशि का समय से भुगतान किया जाए। बैठक में वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, व दिव्यांग पेंशन की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि सभी पात्र लोगों को पेंशन का लाभ दिलाया जाए, ब्लॉक व तहसील स्तर पर कैंप आयोजित कर प्रधान व सचिव के द्वारा ग्राम पंचायतों में प्रचार प्रसार करवाकर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि श्रमिकों के श्रम का भुगतान समय से किया जाए, जिससे श्रमिकों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय में जन सेवा केंद्र की स्थापना कराकर संचालन प्रारंभ कराया जाए। जल जीवन मिशन (हर घर, नल में जल) की समीक्षा में निर्देशित किया गया की योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में क्षतिग्रस्त की गई सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से कराई जाए, जिससे जन सामान्य के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो और दुर्घटना घटित होने की कोई संभावना न रहे, जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी समीक्षा की जाए। जनपद में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। नहरों में टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, जिससे कृषकों को फसल की सिंचाई में कोई समस्या न हो। कानून व्यवस्था की समीक्षा में निर्देश दिए गए की सड़कों में पुलिस पेट्रोलिंग कराई जाए तथा यह भी सुनिश्चित कराया जाए की कोई भी निर्दोष व्यक्ति कार्यवाही के दायरे में न आए। मंत्री ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 50 दिन शेष बचे हैं समस्त अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं, शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित कराए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चैधरी, विधायक सलोन अशोक कोरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
....जब सरकार के चरणों में गिरा वार्ड ब्वॉय का परिवार
कार्यपालिका के दरवाजे पर दस्तक देने से हार चुका वार्ड ब्वॉय आज अपने परिवार के साथ सरकार के चरणों में अपनी जीवन की कमाई पाने के लिए गिर पड़ा। प्रशासन के दर पर धरना प्रदर्शन करने के बाद भी अभी तक जब उसे अपना पीएफ और जीपीएफ का पैसा नहीं मिला तो सोमवार को सरकार यानि जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान के जिले में होने की खबर पाकर उनके दर पर का पहुँचा। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें व सरकार और प्रशासन के पैरों में बार-बार गिरता रिटायर वार्ड ब्वॉय लालचंद और उसका परिवार रो-रोकर सीएमएस से अपने जीपीएफ और पीएफ के धन को पाने की गुहार लगा रहा है। वार्ड ब्वॉय का परिवार जिस तरह से परेशान हैं वह डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के स्वास्थ्य विभाग और योगी सरकार के भ्रष्ट अफसरों के मनबढ़ होने की कहानी बता रहा है। अपने देयकों के भुगतान के लिए लालचंद कभी प्रभारी मंत्री के पैरों में गिरते हैं तो कभी जिले की कलक्टर के, बेटा नौकरी खाने की धमकी दे रहे सीएमएस के उत्पीड़न को बयां कर रहा है। वैसे ये भ्रष्ट सीएमएस है क्या चीज जिसने जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को भी असहाय कर रखा है। बता दें, पूर्व में भी वार्ड ब्वॉय अपनी रिटायर्डमेन्ट की पूंजी को पाने के लिए धरना प्रदर्शन दे चुका हैं, लेकिन अभी उसे अपना धन नहीं मिला है।
प्रभारी मंत्री ने रायबरेली जिला अस्पताल व गौशाला का किया निरीक्षण
प्रभारी मंत्री जनपद रायबरेली मंत्री सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग उ0प्र0 सरकार राकेश सचान ने आज जनपद भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया, जिसमें रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण कक्ष, ओ0पी0ड़ी0 इत्यादि और मरीजों से वार्ता करते हुए अस्पताल में प्रदान की जा रही सुविधाओं व सेवाओं की जानकारी प्राप्त की गई। मंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए काम करें। मरीजों व तीमारदारों से मधुर व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 प्रदीप अग्रवाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। मंत्री ने कान्हा गोवंश आश्रय स्थल डिडौली, वि0ख0 अमावा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय गौशाला में 466 गोवंश संरक्षित पाए गए, पशुओं को भूसा के साथ पशु आहार खिलाया गया था , पानी के हौज में साफ पानी भरा हुआ पाया गया, लगभग 150 कुंतल भूसा संरक्षित था । गौशाला परिसर में लगभग 7 बीघे नेपियर बहु वर्षीय घास हरे चारे के लिए लगाई गई है। मा0 मंत्री ने निर्देशित किया कि बाहर जो भी निराश्रित गोवंश है, उनका शत प्रतिशत संरक्षण सुनिश्चित करा लिया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, खण्ड विकास अधिकारी अमावा संदीप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।
टिप्पणियां