विदेशी सहित विभिन्न ब्रांड की मदिरा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार  

( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।

विदेशी सहित विभिन्न ब्रांड की मदिरा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार  

थाना कौशाम्बी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 302 पव्वे विदेशी शराब,139 कैन बीयर, 216 पव्वे देशी शराब व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद। मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 3 अभियुक्त जिनमें सौरभ पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मकान नम्बर 1403 बी डीडीए फ्लैट गाजीपुर थाना गाजीपुर दिल्ली उम्र करीब 32 वर्ष 2. सुमित सिह पुत्र रामसिह निवासी मकान नम्बर 212 प्रथम तल सैक्टर 3- बैशाली थाना कौशाम्बी गाजियाबाद उम्र करीब 23 वर्ष 3, अमित प्रताप सिंह पुत्र लालजी सिंह निवासी मकान नम्बर 9 खेड़ा देवत के पास भोवापुर कौशाम्बी थाना कौशाम्बी गाजियाबाद मूल निवासी गांव बालामऊ थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष आनन्द विहार बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 302 पव्वे विदेशी मदिरा हरियाणा दिल्ली मार्का व विभिन्न ब्रांड की 139 कैन बीयर व 216 पव्वे देशी शराब व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद। अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त सौरभ पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मकान नम्बर 1403 बी डीडीए फ्लैट गाजीपुर थाना गाजीपुर दिल्ली उम्र करीब 32 वर्ष व सुमित सिह पुत्र रामसिह निवासी मकान नम्बर 212 प्रथम तल सैक्टर 3 बैशाली थाना कौशाम्बी गाजियाबाद उम्र करीब 23 वर्ष अमित प्रताप सिह पुत्र लालजी सिंह निवासी मकान नम्बर 9 खेड़ा देवल के पास भोवापुर कौशाम्बी थाना कौशाम्बी गाजियाबाद मूल निवासी गांव बालामऊ थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष

बरामदगी का विवरण इस प्रकार है,

302 पव्वे विदेशी मदिरा हरियाणा / दिल्ली मार्का व विभिन्न ब्रांड की 139 कैन बीयर 216 पव्वे देशी शराब के साथ घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी टीवीएस जूपिटर, अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने में आबकारी विभाग टीम/थाना कौशाम्बी पुलिस के अथक प्रयास रहे हैं।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म मामले के विरोध में एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने बच्चों संग क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया
स्कूल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 25 जनवरी तक राज्यभर के स्कूलों में आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से, 20 को पेश होगा बजट
लवकुश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल मामले में युवक गिरफ्तार