योग से जागेगा जनपद! 15 जून से गांव-गांव गूंजेगा ‘योग का मंत्र’

योग से जागेगा जनपद! 15 जून से गांव-गांव गूंजेगा ‘योग का मंत्र’

मिर्जापुर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जनपद में इस बार खास तैयारियां की जा रही हैं। 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को ऐतिहासिक रूप से मनाने के लिए जनपद प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के नेतृत्व में हुई अहम बैठक में यह तय किया गया कि 15 जून से 21 जून तक हर तहसील, ब्लाक और ग्राम पंचायत में योग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

प्रमुख घाटों और पार्कों को योग केंद्र में तब्दील किया जाएगा, जहां योग प्रशिक्षक आमजन को प्राचीन भारतीय विद्या ‘योग’ से जोड़ेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए हैं।

ब्लॉक स्तर पर भी दिखेगी योग की शक्ति

खास बात यह है कि केवल मुख्यालय ही नहीं, बल्कि ब्लॉक व गांव स्तर तक योग की अलख जगाई जाएगी। उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित योग सत्र आयोजित करें।

मास्टर ट्रेनरों का हुआ प्रशिक्षण

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. श्रीकांत रजक ने बताया कि योग सप्ताह की तैयारियों के तहत फतहा घाट पर मास्टर ट्रेनर अमृतकला उपाध्याय द्वारा योग प्रशिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर और योग वेलनेस सेंटर्स से जुड़े प्रशिक्षक शामिल हुए।

हर घर तक पहुंचे योग

बैठक में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी अजय सिंह और संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिन्दल सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की और इसे जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस में आज मेधावियों का हुआ सम्मान दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस में आज मेधावियों का हुआ सम्मान
बस्ती - दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उसी के क्रम में आज दिल्ली...
बसंत कुमार शर्मा की रचित “ढाई आखर” दोहा संग्रह मैथिली शरण गुप्त योजना के द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित
266 केंद्रों पर चना व सरसों की रिकॉर्ड खरीद
स्टार्टअप क्रांति ने भारत को बनाया चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था 
दस वर्ष की सेवा कर चुके थानों में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटरों को मिलेगा 4200 रूपये का प्रथम ग्रेड-पे
डीएम ने वृहद गौ-आश्रय स्थल पहाड़पुर का किया औचक निरीक्षण
संदीप कुमार बने बस्ती मण्डल के एएसओसी