सामाजिक सौहार्द को मजबूत करता है सुप्रीम कोर्ट का आदेश : अनीस मंसूरी

सामाजिक सौहार्द को मजबूत करता है सुप्रीम कोर्ट का आदेश : अनीस मंसूरी

लखनऊ। पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने आदेश दिया है कि उपासना स्थलों के मामलों की सुनवाई अदालतें न करें,हम सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा दिए गए इस ऐतिहासिक और दूरदर्शी आदेश का हार्दिक स्वागत करते हैं। यह आदेश न केवल भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्ष ढांचे की रक्षा करता है,बल्कि सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारे और राष्ट्रीय एकता को भी सुदृढ़ करता है।

मंसूरी ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज हमेशा से यह मानता रहा है कि धार्मिक स्थलों को विवादों और राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। धार्मिक स्थलों को विवादों में उलझाने से केवल सामाजिक तनाव और विघटन बढ़ता है, जिससे देश की प्रगति और शांति प्रभावित होती है। इस आदेश से स्पष्ट संकेत मिलता है कि न्यायपालिका देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्ध है।

अनीस मंसूरी ने कहा कि यह निर्णय भारत की विविधता में एकता के सिद्धांत को मजबूत करता है। हमारे देश में हर धर्म, जाति, और समुदाय के लोगों के बीच प्रेम और विश्वास का जो ताना-बाना है, उसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मुख्य न्यायाधीश और खंडपीठ ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि धार्मिक मामलों को न्यायपालिका के दायरे से बाहर रखकर समाज को खुद अपनी समस्याओं का समाधान आपसी संवाद और समर्पण से करना चाहिए। मंसूरी ने कहा कि हम यह भी मानते हैं कि यह फैसला उन ताकतों के लिए एक सबक है, जो धार्मिक स्थलों का उपयोग राजनीतिक या सांप्रदायिक लाभ के लिए करना चाहती हैं। न्यायपालिका के इस निर्णय से भारत में कानून के शासन और संविधान के आदर्शों पर लोगों का विश्वास और अधिक मजबूत होगा।

अनीस मंसूरी ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज इस फैसले के लिए मुख्य न्यायाधीश और खंडपीठ के अन्य सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट करता है। हम आशा करते हैं कि यह आदेश देश में सामाजिक शांति और समरसता के नए युग की शुरुआत करेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एसपी ने थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई कर किया थाना का निरीक्षण एसपी ने थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई कर किया थाना का निरीक्षण
बस्ती - पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन द्वारा आज शनिवार को थाना परसरामपुर पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की...
दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
‘जय बापू, जय भीम’ कार्यक्रम से मजबूत हो रही कांग्रेस
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम ने दिलाई अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ।
डीएम ने दिलाया मतदाता दिवस की शपथ
वोट देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है - मण्डलायुक्त
69 हजार शिक्षक भर्ती: बेसिक शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन