विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में हुआ तनाव प्रबन्धन पर आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन

विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में हुआ तनाव प्रबन्धन पर आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन

लखनऊ। वेदांत भारती, मैसूर के सहयोग से ’स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले पेशेवरों के लिए सचेतन ध्यान के लिए प्राण को समझना’ विषय पर एक आध्यात्मिक प्रवचन दिन सोमवार, दिनांक 04 दिसम्बर, 2023 को विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के सेमिनार हॉल (प्रथम तल) में आयोजित किया गया तथा समस्त कार्यक्रम हमारे यूटयूब चैनल ‘रामकृष्ण मठ, लखनऊ’ के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के सेमिनार हॉल में मंच पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन करके हुई इस अवसर पर साधुवृन्द व संस्थान के डाक्टर, अधिकारी, कर्मचारी, उपचारिकायें तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे तथा वेदांत भारती के सदस्य गण द्वारा ’श्री राम भुजंग प्रयात स्तोत्रम’ का पाठ हुआ। 

अनामिका पाण्डेय ने  बेंगलुरु वेदांत भारती संस्था के विषय में संक्षिप्त परिचय दिया। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराज ने श्री श्री शंकर भारती महास्वामीजी का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा अपने स्वागतीय भाषण में कहा कि प्राण शक्ति के रूप में परमात्मा हमारे चारों ओर हर जगह मौजूद है इसलिए हमें जीवन के हर पल में भीतर और बाहर परमात्मा को अनुभव करते हुए इस महान दर्शन को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। जीवन का यह पवित्र दृष्टिकोण से हमारा जीवन गौरवान्वित होगा और दुनिया का भविष्य उज्जवल होगा।

इसके उपरांत श्री योगानन्द सरस्वती मठ, यऽतोरे,  मैसूर के पीठाधीश्वर श्री श्री शंकर भारती महास्वामीजी द्वारा ’स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले पेशेवरों के लिए सचेतन ध्यान के लिए प्राण को समझना’ विषय पर आध्यात्मिक प्रवचन दिया। स्वामीजी ने अत्यन्त सरल एवं रोचक ढंग से प्राण शक्ति एव अद्वैत वेदांत जैसे गूढ़ विषय पर प्रकाश डाला। जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तगणों एवं कर्मचारियों ने इस अनूठे प्रवचन का लाभ उठाया।

स्वामी जी ने बताया कि आनंद ही ब्रह्म है अगर हम प्रेत्यक पल आनंदित रहे तब हम निरंतर ब्रह्म से जुड़े रहेंगे और यह ही दैनंदिन जीवन में वेदांत का व्यावहारिक प्रयोग है।तत्पश्चात श्रोतओं की जिज्ञासा को शान्त करने के लिए प्रश्नोत्तर सत्र को आयोजन हुआ जिसमें लोगों के सवालो का उत्तर स्वामी जी ने दिया। विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के वरिष्ठ शल्य बालरोग चिकित्सक डा0 आशुतोष पाण्डेय ने धन्यवाद भाषण देते हुये श्री शंकर भारती जी एवं संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी महाराज द्वारा इस तरह के प्रवचन का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। प्रवचन के उपरान्त उपस्थित संस्थान के सभी कर्मचारियों एवं भक्तों को जलपान कराने के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी
हाथरस । निखिल देव तिवारी , जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि शासन से...
बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक