मंच पर सम्मानित हुए सेवानिवृत्त रोडवेज़ कर्मी-अधिकारी

मंच पर सम्मानित हुए सेवानिवृत्त रोडवेज़ कर्मी-अधिकारी

लखनऊ। रोडवेज़ कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ0प्र0 की प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा व सम्मान-समारोह का आयोजन आज गाँधी भवन सभागार, लखनऊ में किया गया, जिसमें रोडवेज परिषद की प्रदेश भर में स्थापित 233 प्राथमिक इकाईयों के शाखा अध्यक्ष व मंत्री एवं एक अन्य प्रमुख पदाधिकारी के साथ ही 20 क्षेत्रीय इकाईयों व 03 विशिष्ट शाखाओं के क्षेत्रीय अध्यक्ष व मंत्री एवं 03 अन्य पदाधिकारियों तथा केन्द्रीय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित कुल 700 से अधिक कर्मचारी प्रतिनिधियों ने भागीदारी किया।

इस प्रतिनिधि सभा के प्रथम-सत्र में सबसे पहले उ0प्र0 परिवहन निगम जैसे विशाल व जनसेवी प्रतिष्ठान के लिए गत वर्ष व इस वर्ष बजट में नई बसें क्रय करने एवं बस अड्डों के नवीनीकरण व उच्चीकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा कई सौ करोड़ रूपया स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके बाद इस प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा में परिवहन निगम व इसके कर्मचारियों की ज्वलंत व अतिमहत्वपूर्ण समस्याओं/मांगों यथा- बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान, 31 दिसम्बर 2001 तक नियुक्त संविदा चालकों-परिचालकों व दै0वे0भो0 कर्मियों का नियमितीकरण, मृतक आश्रितों की नियुक्ति, प्रदेश से बाहर तैतान कार्मिकों का भी मकान किराया भत्ता पुनरीक्षण, लम्बित प्रमुख वेतन विसंगतियों का समाधान व सेवानिवृत्त उपरान्त सभी कार्मिकों को चिकित्सा सुविधा, निगम के बस बेड़े में शीघ्र नई बसें जोड़ने, निगम की बसों और निजी बसों के लिए निर्धारित वर्तमान यात्री-कर (अतिरिक्त-कर) की दरों की असमानता की समाप्ति, प्रदेश के एक्सप्रेसवेज़ व हाईवेज़ को राष्ट्रीयकृत मार्ग की घोषणा व निगम द्वारा कतिपय मार्गों के राष्ट्रीयकरण हेतु प्रेषित प्रस्तावों पर निर्णय, बकाया यात्रीकर की राशि का अंशपूँजी में परिवर्तन तथा अनधिकृत संचालन पर प्रभावी रोक आदि सहित लम्बित समस्याओं की स्थिति पर व्यापक व गम्भीर चर्चा की गई और यह पाया गया कि रोडवेज परिषद द्वारा गत माहों में प्रदेश के 10 क्षेत्रों/मण्डलों में आयोजित विशाल क्षेत्रीय गोष्ठियों में पारित प्रस्तावों को शासन व निगम प्रबन्ध को भेजकर यह अनुरोध किया गया था कि इनका समाधान समय रहते कर दिया जाय किन्तु, वह सभी समस्याएं आज भी यथावत अनिस्तारित व लम्बित हैं।

प्रतिनिधि-सभा में इस स्थिति पर गम्भीर असंतोष व्यक्त किया गया और मांग-पत्र सहित एक ज्ञापन प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को भेजने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। प्रादेशिक प्रतिनिधि-सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि मांग-पत्र में उल्लिखित मांगों की पूर्ति समय से नहीं होती है तो यथावश्यकता प्रदेश-व्यापी आन्दोलन प्रारम्भ किया जाय, जिसपर समय व परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने के लिए परिषद की केन्द्रीय प्रबन्ध समिति को अधिकृत किया गया।

इस प्रादेशिक प्रतिनिधि-सभा के दूसरे सत्र में, जो अपराहन 01 बजे प्रारम्भ होकर सायं देर तक चला, इसमें परिषद के महामंत्री गिरीश चन्द्र मिश्र सहित कई सेवानिवृत्त केन्द्रीय पदाधिकारियों, राज्य कर्मचारियों व सार्वजनिक निगमों/उपक्रमों के कर्मचारियों के संगठनों के पदाधिकारियों, परिवहन निगम के सेवानिवृृत्त व कार्यरत अधिकारियों, परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों के संगठनों सहित अन्य कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं पत्रकार बन्धुओं आदि का सम्मान कर भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोडवेज परिषद के प्रमुख क्षेत्रीय पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया और उत्कृष्ट, उत्तम व अच्छा कार्य करने वाले कई क्षेत्रों के पदाधिकारियों को पुरस्कृत भी किया गया। समारोह में महामंत्री के परिजनों सहित अतिनिकट सम्बन्धी पूर्व विधायक श्री अविनाश त्रिवेदी का भी सम्मान किया गया। श्री त्रिवेदी ने इस अवसर पर अपने विचार भी व्यक्त किये।

WhatsApp Image 2024-06-06 at 7.54.59 AM (1)

इस अवसर पर इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.पी. मिश्र, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के सचिव शशि कुमार मिश्र, मोर्चे के संयोजक श्री सतीश कुमार पाण्डेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ0प्र0 के अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत, महामंत्री अतुल कुमार मिश्र, संगठन प्रमुख के.के. सचान,राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मनोज मिश्र, महासचिव घनश्याम यादव, सहसंयोजक सत्यप्रकाश, जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रामकुमार धानुक तथा विभिन्न राजकीय विभागों व निगमों  के वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं में नीरज पाहूजा, सुनील सिंह, इशरत जाह, शिशिर गुप्ता संतोष पाण्डेय, मो0 वलीम, राजेश दुबे, अफसर जाह रिज़वी, डा0 पी.के. सिंह, राम सनेही यादव, शेर सिंह, राजबहादुर,एस0पी0 पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव, आशीष पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में परिवहन निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी तथा परिवहन निगम के अन्य कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष/महामंत्री भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में रोडवेज परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष महेश राय, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, अपर महामंत्री संजय कुमार राणा, उपमहामंत्री चन्द्र हंस, सुरेश चन्द्र मिश्र, जशवंत सिंह, सतीश कुमार वर्मा, संगठन मंत्री अरविन्द कुमार कुरील, कोषाध्यक्ष बी0के0 शुक्ल व प्रचार व सांस्किृतिक मंत्री रवि प्रताप मिश्र आदि सहित क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्षों/मंत्रियों ने अपने विचार रखे, सभी ने महामंत्री के कार्य, आचरण व व्यवहार की सराहना की और कहा कि महामंत्री द्वारा संगठन को सशक्त करने व कर्मचारी समस्याओं के समाधान हेतु किये गये प्रयासों व प्राप्त उपलब्धियाँ ऐतिहासिक हैं। पूरे सदन से एक स्वर में कई बार यह आवाज़ आई कि महामंत्री जी मात्र विभागीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं संगठन हित में संगठन के पद से मुक्त नहीं किया जाएगा। यह हमारे महामंत्री बने रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष गिरिजा शंकर तिवारी ने की तथा संचालन डी.पी. सिंह व जय प्रकाश दुबे ने संयुक्तरूप से किया।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
जम्मू। हाल ही में पुंछ जिले के कलाली, महल स्थित सरकारी हाई स्कूल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय...
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई कोर्स शुरू किया
किश्तवाड़ में सैनिक स्कूल कोचिंग कार्यक्रम पूरा किया
गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए हमीरपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
प्रदेश में 25 हजार नौकरियों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाला हिम परिवार पोर्टल लॉन्च किया