आरडीएसओ भारतीय रेल का एक अहम हिस्सा: चेयरमैन
लखनऊ। रेलवे बोर्ड की अध्यक्षा व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जया वर्मा सिन्हा ने शुक्रवार को आरडीएसओ लखनऊ का दौरा किया। महानिदेशक अजय कुमार राणा ने कहा कि चेयरमैन रेलवे बोर्ड व सीईओ का यह दौरा हमारे यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित करेगा और भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाएगा।
आरडीएसओ की हाल की उपलब्धियों और वर्तमान में चल रही परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए विस्तृत प्रस्तुति दी। सीआरबी व सीईओ ने इस दौरान कई सुधारात्मक सुझाव दिए और आरडीएसओ की सभी प्रमुख परियोजनाओं व अहम कार्यों की गहन समीक्षा की और उन्हें त्वरित गति से पूरा करने को कहा।
आगे कहा कि आरडीएसओ भारतीय रेल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। कार्यकारी निदेशक प्रशासन आरडीएसओ डॉ. आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आर. सिन्हा, महानिदेशक विशेष(वीडी), शरद कुमार जैन एडीजी, संजय कुमार श्रीवास्तव, पीईडी इन्फ्रा, पीके ओझा और बोर्ड के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियां