लोग वस्त्र से नहीं, विचार से होते हैं योगी : अखिलेश

महाकुंभ में अभी भी पीड़ित परिवार अपने परिवारजनों को ढूंढ रहे

लोग वस्त्र से नहीं, विचार से होते हैं योगी : अखिलेश

  • मिल्कीपुर उपचुनाव होने जा रहा जनता बनाम प्रशासन

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में समाजावादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मिल्कीपुर के मतदाता भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति को हराने जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी का नाम लिए बगैर हमला करते हुए कहा कि लोग वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं, लेकिन कई लोग कपड़े पहनने से अपने आप को योगी समझ लेता है। जो सत्य के राह पर चले वही योगी होता है लेकिन जो सत्य को छुपाए वह योगी नहीं होता है।

अखिलेश यादव ने महाकुम्भ के हादसे पर कहा कि मृत्यु से बड़ा कोई सत्य नहीं होता लेकिन यह लोग मृत्यु पर भी सत्य नहीं बोल रहे हैं। हमारी सनातन परंपरा को बदनाम करने का काम इस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अभी भी पीड़ित परिवार अपने परिवारजनों को ढूंढ रहे हैं। जिन्होंने दवा किया था कि हम 100 करोड़ लोगों के स्नान का इंतजाम किये हैं लेकिन सरकार कुछ लोगों को भी स्नान नहीं करा पाई। सबको महाकुंभ से खदेड़ दिया गया। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ की ही तरह मिल्कीपुर में भी महाकुंभ हो रहा रहा है। ये समाजवादियों का महाकुंभ हो रहा है। ये महाकुंभ साम्प्रदयिकता को चुनौती देता है। इस बार के चुनाव में भाजपा हार रही है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रचार के अंतिम दिन मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पक्ष में प्रचार करने उतरें। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव नहीं है, चुनौती है। यह उपचुनाव जनता बनाम प्रशासन होने जा रहा है। सोमवार को अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा, महाकुम्भ में हम लोगों ने सौ करोड़ लोगों के आने का इंतजाम किया है। करोड़ों की बात करते रहे और अब मौत के सही आकड़ें नहीं बता पा रहे हैं। लोकसभा चुनाव का परिणाम याद कर भाजपा वालों को नींद नहीं आती है। जब वे करवट लेते हैं तो उनको अयोध्या में हार याद आ जाती है। मिल्कीपुर के लोगों ने कभी समाजवादी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा है, इसीलिए यहां का चुनाव बाद में कराने को तय कराया गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 22 मार्च: इनके कार्यक्षेत्र में खुशनुमा माहौल बनेगा आज का राशिफल 22 मार्च: इनके कार्यक्षेत्र में खुशनुमा माहौल बनेगा
मेष: अपने हितैषी समझे जाने वाले ही पीठ पीछे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। पठन पाठन में स्थिति कमजोर रहेगी।...
पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू
नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज
पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 30जून तक, ठाणे आरटीओ में 52 हजार अर्जी
अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, शराब बरामद
प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दो मेडिकल संचालक गए जेल
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत