डायवर्जन: अयोध्या हाईवे पर वाहनों की ‘नो इंट्री’!
पीएम विजिट के तहत रात एक बजे से अयोध्या की ओर नहीं जा पा रहे कोई वाहन
- प्रधानमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगी यह व्यवस्था
लखनऊ । अगर आप अयोध्या बस से या किसी प्राइवेट वाहन से निकलने की सोच रहे है तो यह ख्याल अपने दिमाग से पूरी तरह निकाले दें। चूंकि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते अयोध्या रोड पर यातायात बदला रहेगा। इसे लेकर किए गए डायवर्जन के तहत लखनऊ की ओर से बाराबंकी के रास्ते बस्ती, संत कबीरनगर और गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन अयोध्या होकर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बाराबंकी से गोण्डा होकर जा सकेंगे। छोटे वाहनों के लिए यह व्यवस्था शनिवार सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्तितक रहेगी।
डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को अयोध्या में वीवीआईपी व वीआईपी कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये जनपद लखनऊ से बड़े,भारी,छोटे वाहनों का डायवर्जन किया गया है। रोडवेज बसों और बड़े व भारी वाहनों के लिए शुक्रवार 29 दिसंबर की रात 12 बजे से 30 दिसंबर को कार्यक्रम की समाप्ति तक यह डायवर्जन रहेगा।
सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसे,बड़े,भारी वाहनों का बाराबंकी, अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा। बल्कि यह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। कानपुर की तरफ से आने वाली बसे,बड़े,भारी वाहनों का बाराबंकी व अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। छोटे वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था 30 दिसंबर की सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा।
लखनऊ की तरफ से जनपद बाराबंकी होकर जनपद बस्ती, जनपद संतकबीर नगर, जनपद गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन जनपद अयोध्या होकर जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जनपद बाराबंकी से जनपद गोण्डा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।उन्होंने बताया कि सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।