समय से मेडिकल क्लेम को दी मंजूरी
लखनऊ। स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमाकर्ता, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने घोषणा की है उसने पिछले 10 महीनों में यानी अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के बीच उत्तर प्रदेश में करीब 345 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के क्लेम्स को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने उनके नेटवर्क में आने वाले अस्पतालों को क्लेम सेटलमेंट के लिए लगभग 310 करोड़ रुपये दिए और जो इस क्षेत्र में उनके नेटवर्क में नहीं आते हैं, उन अस्पतालों को भी क्लेम सेटलमेंट के लिए 35 करोड़ रुपये दिए गए।
स्टार हेल्थ ने उत्तर प्रदेश में कैशलेस क्लेम सेटलमेंट में 296 करोड़ रुपये और रियंबर्समेंट क्लेम में 49 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का भुगतान किया है। अपने ग्राहकों के विश्वास को बरकरार रखते हुए कंपनी ने सभी कैशलेस दावों को चार घंटे के अंदर निपटा दिया और 90 फीसद मामलों में, कैशलेस इलाज के लिए अनुमति दो घंटे में कर दी।
कंपनी ने क्लेम करने के 7 दिनों के अंदर- अंदर रियंबर्समेंट क्लेम का भुगतान करने का भरपुर प्रयास किया है। अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक 10 महीनों के दौरान, उत्तर प्रदेश में ज्यादातर क्लेम मेडिकल ट्रीटमेंट के थे, उन क्लेम का भुगतान 175 करोड़ रुपये था। उत्तर प्रदेश में भुगतान किए गए कुल क्लेम में से महिलाओं द्वारा किए गए क्लेम के लिए लगभग 155 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का भुगतान किया गया और पुरुषों द्वारा किए गए क्लेम के लिए कुल 190 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
टिप्पणियां