चिकित्सा स्वास्थ विभाग के संगठनों की हुई मैराथन बैठक
प्रमुख सचिव ने सकारात्मक रूख लेते हुए सार्थक निर्णय लिए :परिषद
लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के लैब टेक्नीशियन,एक्स रे टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट एवं बेसिक हेल्थ वर्कर एसो की बैठक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ प्र के महामंत्री अतुल मिश्रा के नेतृत्व में पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस दौरान विशेष सचिव धीरेंद्र सचान,करुणेश,डी जी स्वास्थ डा रतन पाल सिंह सुमन,डीजी परिवार कल्याण ,निदेशक पैरामेडिकल,संयुक्त सचिव सहित संबंधित अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहे। एल टी एसो के अध्यक्ष सुरेश रावत व महामंत्री कमल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमुख सचिव ने वेतन विसंगति के संबंध में समिति की बैठक में मजबूती से संवर्ग का पक्ष रखेंगे , कैडर रिव्यू , पदनाम परिवर्तन की प्रक्रिया को गति प्रदान कर निर्णय कराया जाएगा साथ ही शैक्षिक योग्यता स्नातक करने के लिए सहमति व्यक्त की।मानकीकरण,एसीपी को सी एम ओ स्तर पर कमेटी गठित कर लगाने हेतु निर्देश दिए।
राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उ प्र के जी.एम.सिंह प्रदेश अध्यक्ष , एस.पी .सिंह , संगठन सचिव ने बताया कि वेतन विसंगति के प्रकरण में प्रमुख सचिव द्वारा मुख्य सचिव की वेतन समिति ही प्रस्तवित बैठक में अपेक्षित के क्रम में सकारात्मक पक्ष रखने के प्रति आश्वस्त किया। अतुल मिश्र ,महामंत्री ने बताया कि जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज बनाने पर स्वास्थ विभाग के समस्त पद अस्पतालों में समायोजित करने पर सकरात्मक निर्णय लिया गया ।
टिप्पणियां