एलडीए मुख्यालय पर मंडलायुक्त ने की जनसुनवाई
लखनऊ। गोमतीनगर में स्थित एलडीए मुख्यालय में मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब ने जनसुनवाई की है। इस दौरान 25 से अधिक लोगों ने प्लॉट पर कब्जे, सोसाइटी की समस्या सहित कई अन्य शिकायत की है। ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन से पहुंचे हरप्रीत सिंह ने कहा है कि तीन साल बाद ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड की जांच शुरू हुई। इसमें 13 प्लॉट पर कब्जा फर्जी पाया गया। जबकि 292 के कागजात नहीं मिले।
भूखंडों की जांच के लिए लोगों को तय समय पर कागजात जमा करने को कहा गया। मामले में हरप्रीत ने जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने और जमीन को फ्री होल्ड करने की मांग की है। ट्रांसपोर्ट नगर में कुल भूखंडों की संख्या 1,900 है। टीएस अनेजा ने कहा- जमीन को फ्री होल्ड करने के लिए 33 महीने पहले एलडीए वीसी ने निर्देश जारी किया था। बावजूद इसके प्रक्रिया शुरू नहीं हुई।
भारतीय किसान यूनियन भानू के महामंत्री राधेश्याम ने कहा कि चबूतरा आवंटन की प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 24 जनवरी से 15 फरवरी तक पंजीकरण की सूचना दी गई थी, लेकिन यूको बैंक से मिले फॉर्म में 25 फरवरी से पंजीकरण होने की जानकारी मिली। इससे भ्रम की स्थिति है। चबूतरे का साइज 10.8 मीटर से 10 मीटर करने पर नाराजगी व्यक्त की है। इसके साथ ही पूर्व में आवेदन करने के बाद भी चबूतरा आवंटन नहीं होने वाले लोगों को सहूलियत देने की मांग की है।
सीतापुर रोड और रेल लाइन में एक साथ चबूतरों का आवंटन करने की मांग की गई। ओमेक्स रेसीडेंसी 1 सोसाइटी के लोगों मंडलायुक्त से शिकायत करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में 1 हजार परिवार रहता है। 4 हजार हर महीना मेंटिनेंस दे रहे हैं। 7 साल से चुनाव नहीं हो रहे हैं। लगातार शिकायत कर रहे हैं। एलडीए से शिकायत की थी कि हमारी शिकायत सुनिए, लेकिन कोई शिकायत नहीं सुन नहीं रहा है।
टिप्पणियां